सरगुजा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 30 अगस्त। नगर निगम की कार्यशैली, लोक निर्माण विभाग और राष्ट्रीय राजमार्गों की बदहाली को लेकर कांग्रेस ने बड़ा आंदोलन छेडऩे का ऐलान किया है। जय स्तम्भ चौक पर आम सभा आयोजित होगी। इसके बाद कांग्रेसजन सदर रोड, महामाया चौक, देवीगंज होते हुए कलेक्टर कार्यालय तक रैली निकालेंगे और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपेंगे।
जिला कांग्रेस कमेटी की अगुवाई में बुधवार 3 सितम्बर को दोपहर 1 बजे से आयोजित इस कार्यक्रम में एआईसीसी सदस्य आदित्येश्वर सिंह देव भी शामिल होंगे।
नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष शफी अहमद ने बताया कि शहर की हालत बदतर हो चुकी है। सभी सडक़ें जर्जर हैं, गड्ढों के कारण रोज हादसे हो रहे हैं। इसके बावजूद जिम्मेदार चुप्पी साधे हुए हैं। नगर निगम की कार्यशैली जनविरोधी हो गई है। टूटी सडक़ों की मरम्मत नहीं हो रही, गड्ढे तक नहीं भरे जा रहे। सफाई व्यवस्था प्रभावित हुई है। बड़ी संख्या में खंभों पर लगी सडक़ बत्तियां बंद हैं।आवारा मवेशियों की समस्या विकराल रूप ले चुकी है।
उन्होंने कहा कि निगम प्रशासन इन समस्याओं को दूर करने के प्रति संवेदनशील नहीं है।आम जनता की सुनवाई कम हो रही। 28 अप्रैल के बाद से अब तक निगम की सामान्य सभा की बैठक नहीं हुई है। जबकि नियमानुसार हर दो महीने में सामान्य सभा की बैठक अनिवार्य रूप से आयोजित की जानी चाहिए। नई सरकार को सत्ता में आए करीब छह महीने होने वाले हैं, लेकिन इस दौरान एमआईसी की केवल दो बैठकें हुई हैं। क्या कारण है कि ट्रिपल इंजन की सरकार में विभागीय सलाहकार समिति की बैठक भी नियमित नहीं हो पा रही है..? साफ है कि शहर सरकार में बैठे सत्ता पक्ष के जनप्रतिनिधियों को आम जनता की परेशानियों से कोई लेना देना है।
नागरिकों का कहना है कि जरा-सी बारिश में सडक़ों पर कीचड़ और जलभराव हो जाता है। टूटी सडक़ें और गड्ढे रोज़ सफर को खतरे में डालते हैं। दुकानदारों का कहना है कि सफाई व्यवस्था ठप होने से बाज़ारों में गंदगी और बदबू फैली रहती है। कॉलेज और स्कूल जाने वाले छात्रों का कहना है कि स्ट्रीट लाइट बंद रहने से शाम के बाद आना-जाना मुश्किल हो जाता है और दुर्घटना की आशंका बनी रहती है।
कांग्रेस ने साफ चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही सडक़ सुधार और अन्य जनहित के कार्य नहीं किए गए तो पार्टी और जनता मिलकर और भी उग्र आंदोलन करने पर मजबूर होगी।


