सरगुजा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 30 अगस्त। राजीव भवन अंबिकापुर में एनएसयूआई सरगुजा जिला कार्यकारिणी की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष आशीष जायसवाल ने की।
इस अवसर पर संगठन विस्तार पर महत्वपूर्ण चर्चा की गई तथा ‘वोट चोरी अभियान’ को सरगुजा के हर कॉलेज तक पहुँचाने का लक्ष्य रखा गया। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि आने वाले दिनों में प्रत्येक कॉलेज में विद्यार्थियों से संवाद स्थापित कर उनकी समस्याओं को उठाया जाएगा और एनएसयूआई की विचारधारा को घर-घर और कक्षा-कक्षा तक पहुँचाया जाएगा। एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने संकल्प लिया कि भाजपा की छात्र विरोधी नीतियों के खिलाफ संघर्ष तेज़ किया जाएगा और छात्र हितों की रक्षा के लिए हर संभव कदम उठाए जाएँगे।
बैठक में एनएसयूआई के विश्वविद्यालय अध्यक्ष सुरेन्द्र गुप्ता, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष सतीश बारी, गौतम गुप्ता,आकाश यादव, अभिषेक सोनी ,मेघा खांडेकर , ऋषिकेश मिश्रा, अंकित इक्का , अंकित जायसवाल,दीपेश धर , परमेश्वर भगत ,अभिनव काशी ,ऋषभ जायसवाल, आकाश ,संजर नवाज, आयुष, आकिब खान निर्मल आयुष गुप्ता ऋषभ राय आदि एनएसयूआई के कार्यकर्ता उपस्थित थे।


