सरगुजा

आदि कर्मयोगी अभियान: जिला स्तरीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम
30-Aug-2025 10:08 AM
आदि कर्मयोगी अभियान: जिला स्तरीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम

अम्बिकापुर, 29 अगस्त। भारत सरकार द्वारा संचालित आदि कर्मयोगी अभियान के अंतर्गत आज अंबिकापुर के जिला पंचायत सभा कक्ष में जिला स्तरीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य अनुसूचित जनजाति समुदायों से जुड़े सरकारी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को जनजातीय क्षेत्रों में प्रभावी एवं उत्तरदायित्वपूर्ण सेवा प्रदान करने हेतु प्रेरित करना और उन्हें सुशासन, नैतिकता एवं उत्तरदायित्व की दिशा में प्रशिक्षित करना है।

कार्यक्रम में पर्यटन, संस्कृति, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व मंत्री राजेश अग्रवाल, लुण्ड्रा विधायक प्रबोध मिंज, जिला पंचायत अध्यक्ष निरूपा सिंह, उपाध्यक्ष देवनारायण यादव, कलेक्टर विलास भोसकर, जिला पंचायत सीईओ विनय कुमार अग्रवाल,अपर कलेक्टर सुनील नायक,जिला पंचायत सदस्य,जनपद पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष सहित जिले के विभिन्न विभागों से अधिकारियों की कार्यक्रम में सहभागिता रही।

विशेषज्ञ वक्ताओं द्वारा कर्मयोगी सिद्धांत, जनजातीय अधिकार, लोक सेवा मूल्य, और सामुदायिक भागीदारी जैसे विषयों पर विस्तृत जानकारी दी गई। उपस्थित सदस्यों द्वारा आदिवासी समुदाय को आदि कर्मयोगी की योजनाओं का बेहतर लाभ मिले इसके लिए सुझाव दिए गए और जनजाति समुदाय को जमीन स्तर पर योजनाओं का बेहतर लाभ मिले इसके लिए सामुदायिक सहभागिता पर जोर दिया गया जिससे सबकी सहमति से आवश्यकताओं के अनुरूप विकास किया जा सके।

मुख्य अतिथि पर्यटन मंत्री राजेश अग्रवाल ने कहा कि आदि कर्म योगी अभियान एक परिवर्तनकारी राष्ट्रीय आंदोलन है जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सब का साथ सबका विकास सबका विश्वास सबका प्रयास के दूरदर्शी आव्हान का प्रतीक है। उनके प्रयास से सभी जनजाति क्षेत्रों में सभी विकास कार्य किया जा रहे हैं जिनके बेहतर क्रियान्वयन के लिए सामूहिक सहभागिता आवश्यक है।

लुण्ड्रा विधायक प्रबोध मिंज ने योजना की सराहना करते हुए कहा कि यह नई योजना जनजातीय समुदाय के लिए नई उम्मीदें और सपने लेकर आई है। उन्होंने कहा कि बिजली, पानी, सडक़ जैसी मूलभूत सुविधाओं की पूर्ति तभी संभव है जब सभी लोग सामुदायिक प्रयासों से मिलकर कार्य करें।

 


अन्य पोस्ट