सरगुजा
भैयाथान, 29 अगस्त। विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत बसकर में पति-पत्नी की मौत सांप काटने से हो गई है।
बताया जाता है कि मृतक तुलेश्वर तथा उसकी पत्नी नीता बीती रात आवारा पशु खेती न खाए, उन्हें अपने खेत से भगाने के लिए रात में गए थे। वापस आने पर घर में देखा तो एक सांप घुसा था। दोनों मिलकर सांप को मारकर एक कोने में रख कर सो गए। सुबह होने पर जब नहीं उठे, तब उनका लडक़ा पड़ोसी महिला को बुलाया।
महिला के मुताबिक तुलेश्वर ने उसको बताया कि शाम को घर में सांप घुस गया था, जिसे मैं मारकर उस कोने में रखा हूं, इसके बाद सो गया, अब उठने की इच्छा नहीं हो रही है मेरे भाई को फोन करके बुला दीजिए। मृतक महिला ने भी पड़ोसी महिला से अपने भाई को जल्दी बुलाने के लिए कहा। जब मृतक तुलेश्वर का भाई आया तो एम्बुलेंस बुलाया और तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भैयाथान ले गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।


