सरगुजा

शालेय खेलकूद स्पर्धा का शुभारंभ, 432 खिलाडिय़ों ने लिया भाग
28-Aug-2025 9:02 PM
शालेय खेलकूद स्पर्धा का शुभारंभ, 432 खिलाडिय़ों ने लिया भाग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अम्बिकापुर, 28 अगस्त। सरगुजा संभाग स्तरीय दो दिवसीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता (एथलेटिक्स) का शुभारंभ आज पीजी कॉलेज खेल मैदान में कलेक्टर विलास भोसकर द्वारा किया गया।

उन्होंने खिलाडिय़ों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि विद्यालय स्तर की ये प्रतियोगिताएं प्रतिभाओं को निखारने और भविष्य में राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जिले और प्रदेश का नाम रोशन करने का सशक्त माध्यम हैं। उन्होंने खिलाडिय़ों से अनुशासन, निष्ठा और निरंतर अभ्यास के साथ खेलों में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया।

इस प्रतियोगिता में संभाग के सभी जिलों से 14, 17 एवं 19 वर्षीय बालक-बालिकाओं सहित कुल 432 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। दो दिवसीय प्रतियोगिता के अंतर्गत एथलेटिक्स की विभिन्न विधाओं का आयोजन किया जा रहा है। इसमें दौड़ वर्ग में 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर, 800 मीटर, 1500 मीटर, 3 हजार मीटर एवं 5 हजार मीटर दौड़ शामिल हैं। इसी प्रकार फेंक स्पर्धा में गोला फेंक, तवा फेंक, भाला फेंक एवं हमर फेंक का आयोजन होगा। वहीं कूद स्पर्धा में लंबी कूद, ऊंची कूद तथा ट्रिपल जंप (त्रिकूद) की प्रतियोगिताएं होंगी।

प्रतियोगिता की शुरुआत 400 मीटर दौड़ से हुई, जिसमें खिलाडिय़ों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी डॉ दिनेश झा, एपीओ श्री रविशंकर पांडेय, खेल अधिकारी, सरगुजा संभाग के छ: जिलों के  शिक्षक-प्रशिक्षक एवं खेल प्रेमी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट