सरगुजा

मैनपाट में हाथियों का आतंक, दर्जनभर मकानों-फसलों को पहुंचा चुके नुकसान
28-Aug-2025 9:00 PM
मैनपाट में हाथियों का आतंक, दर्जनभर मकानों-फसलों को पहुंचा चुके नुकसान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर, 28 अगस्त। सरगुजा जिले के मैनपाट वन परिक्षेत्र में हाथियों का आतंक लगातार जारी है। पिछले एक महीने से 13 हाथियों का दल अलग अलग इलाकों में घूमते हुए ग्रामीणों की नींद उड़ा रहे है। हाथियों ने अब तक दर्जनों मकानों को नुकसान पहुँचाया है और कई एकड़ में लगी फसलों को भी रौंद डाला है।

मैनपाट वन परिक्षेत्र के कंडराजा,बारवाली और पेंट के जंगलों में 13 सदस्यीय हाथियों का दल लगातार विचरण कर रहा है इन हाथियों के उत्पात से अब तक एक दर्जन से अधिक मकान पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुके हैं और कई एकड़ में लगी धान की फसल बर्बाद हो गई है।

वहीं सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो का कहना है कि मैनपाट हाथियों का प्राकृतिक कॉरिडोर है, इसलिए यहां उनकी आवाजाही बनी रहती है। उन्होंने कहा कि कच्चे मकानों को हाथियों से सबसे अधिक नुकसान होता है, लेकिन प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बनने वाले पक्के मकान ज्यादा सुरक्षित हैं।विधायक का कहना है कि इस योजना को ग्रामीण क्षेत्रों में तेज़ी से आगे बढ़ाया जा रहा है।वहीं विधायक रामकुमार टोप्पो ने ग्रामीणों से अपील की है कि हाथियों के करीब न जाएं और सावधानी बरतें, क्योंकि झुंड से बिछड़ा हाथी सबसे ज्यादा खतरनाक साबित होता है।


अन्य पोस्ट