सरगुजा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 27 अगस्त। जिले के सभी थाना/चौकी प्रभारियों द्वारा अपने अपने थाना क्षेत्र में लंबित स्थाई वारंट/गिरफ़्तारी वारंट की तामिली कर वर्षों से फरार चल रहे वारंटियों को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।
इसी क्रम मे थाना कोतवाली पुलिस टीम द्वारा केश नंबर 530/12 धारा 13 जुआ एक्ट के माममें में फरार चल रहे आरोपी जवाहर प्रसाद साकिन गोधनपुर अंबिकापुर के प्रकरण मे उपस्थित नहीं रहने पर न्यायालय द्वारा आरोपी का स्थाई वारंट जारी किया गया था, आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश करने हेतु जारी स्थाई वारंट के अनुसार थाना कोतवाली पुलिस टीम के प्रयास से 13 वर्षों से फरार चल रहे स्थाई वारंटी कों पकडक़र न्यायालय के समक्ष पेश किया गया हैं।स्थाई वारंट की तामिली में थाना कोतवाली से उप निरीक्षक सम्पत पोटाई आरक्षक संजीव पाण्डेय, अभिषेक सिंह सक्रिय रहे।


