सरगुजा

नन्हीं उंगलियों ने जब मिट्टी को छुआ, गणपति बप्पा का रूप उसमें खुद-ब-खुद उभर आया
26-Aug-2025 10:27 PM
नन्हीं उंगलियों ने जब मिट्टी को छुआ, गणपति बप्पा का रूप उसमें खुद-ब-खुद उभर आया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर, 26 अगस्त। गणेश पूजन के पावन अवसर पर माउंट लिट्रा ज़ी विद्यालय में मूर्ति निर्माण व सजावट प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। छोटे बच्चों ने अपनी मासूम कल्पनाओं, रंग-बिरंगे कागजों और सजावटी सामान से बप्पा को नई-नई छवियाँ दीं। कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों की रचनात्मकता को प्रोत्साहित करना और उन्हें पर्यावरण-अनुकूल गणेश उत्सव का महत्व समझाना रहा । बच्चों की प्रतिभागिता सराहनीय रही।

इस पावन अवसर पर विद्यालय में निर्मित मूर्तियों का पूजन किया गया। इस अवसर पर निदेशक प्रतीक दीक्षित सर एवं प्रधानाचार्या वर्षा अग्रवाल मैडम व समस्त विद्यालय परिवार ने विधिवत पूजन-अर्चन कर भगवान श्री गणेश का आशीर्वाद प्राप्त किया।

उत्सव के समापन अवसर पर, विधिपूर्वक विसर्जन पूजा संपन्न की गई, जिसमें विद्यार्थियों व शिक्षकों ने भक्ति-भाव से भाग लेकर गणपति बप्पा को विदाई दी और उनसे पुन: शीघ्र आगमन की मंगलकामना की।

यह आयोजन न केवल हमारी संस्कृति और परंपरा से जुडऩे का अवसर है, बल्कि विद्यार्थियों के कला-गुणों और सामूहिक सहभागिता को भी प्रोत्साहित करता है।


अन्य पोस्ट