सरगुजा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
लखनपुर, 26 अगस्त। दुकान से नगदी चोरी के मामले मे 02 आरोपी को लखनपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 5000/- रुपये नगद, घटना में प्रयुक्त मोटरसायकल एवं चोरी की रकम से खऱीदा 01 नग मोबाइल, 01 नग हाथ घड़ी बरामद किया गया है। आरोपियों के विरुद्ध पूर्व मे भी आपराधिक प्रकरण दर्ज है,आरोपीगण आदतन आपराधिक किस्म के है।
जानकारी के अनुसार प्रार्थी उद्यांशु अग्रवाल निवासी लखनपुर हार्डवेयर का दुकान है, कि घटना 15 अगस्त को प्रार्थी दुकान का शटर गिराकर थोड़ा सा खुला छोडक़र बस स्टैण्ड तरफ गया था इसी दौरान अज्ञात युवक दुकान के गल्ले के पास बैठा हुआ था जो प्रार्थी की माँ किसी अज्ञात युवक कों गल्ले के पास देखकर नीचे आई और प्रार्थी एवं अन्य को सूचना प्रदान की है, जो प्रार्थी वापस आकर देखा तो प्रार्थी के गल्ले मे रखा कुल रकम 248500/ नहीं था, उक्त अज्ञात युवक द्वारा प्रार्थी के दुकान से कुल 248500/रुपये की नगदी रकम चोरी कर लिया है, मामले मे प्रार्थी के रिपोर्ट पर थाना लखनपुर में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।
प्रार्थी गवाहों के कथन,घटनास्थल निरीक्षण एवं सीसीटीव्ही फुटेज तथा मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर आरोपी पुनीत यादव उर्फ छोटू को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया जो आरोपी द्वारा अपना नाम पुनीत यादव उम्र 19 वर्ष निवासी केवरापारा का होना बताया। आरोपी से पूछताछ किये जाने पर घटना दिवस कों अपने साथी साकिब खान उर्फ सोनी के साथ मिलकर घटना कारित किया जाना स्वीकार किया गया, पुलिस टीम द्वारा आरोपी के निशानदेही पर मामले मे शामिल अन्य आरोपी साकिब खान उफऱ् सोनी आत्मज महबूब खान उम्र 24 वर्ष साकिन पठानपुरा थाना लखनपुर का होंना बताया, आरोपी से पूछताछ किये जाने पर घटना करना स्वीकार किया गया।
आरोपियों के कब्जे से चोरी के पैसे से खरीदा 01 नग वन प्लस मोबाईल, एक नग हांथ में पहनने वाला घड़ी बाद बचा नगदी रकम 5000/रुपये एवं घटना में प्रयुक्त मोटरसायकल बरामद किया गया है, आरोपीगण आदतन अपराधी किस्म के युवक हैं आरोपियों के विरूद्ध पूर्व में भी आपराधिक प्रकरण दर्ज है, आरोपियों के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से प्रकरण मे आरोपियों कों गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया जाता है।


