सरगुजा

स्वच्छ भारत मिशन, पंचायत बंधा में कचड़ा एकत्रित करने का कार्य शुरू
26-Aug-2025 10:25 PM
स्वच्छ भारत मिशन, पंचायत बंधा में कचड़ा एकत्रित करने का कार्य शुरू

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

लखनपुर, 26 अगस्त। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी योजना स्वच्छ भारत मिशन के तहत देश को स्वच्छता की ओर ले जाने का कार्य कराया जा रहा है।

इसी के तहत तहत जनपद पंचायत लखनपुर के सभी ग्राम पंचायत में स्वच्छ भारत मिशन के तहत सार्वजनिक शौचालय,व्यक्तिगत शौचालय और कचरा रखने के लिए सेब्रिकेशन शेड निर्माण कराया गया है और सभी ग्राम पंचायत में समूह के माध्यम से गांव और घरों से कचड़ा एकत्रित कर सेब्रिकेशन रूम तक ले जाकर उस कचड़े छाटा जायेगा जिसको उपयोगिता अनुसार से बिक्री किया जाएगा।

इसी तारतम्य में ग्राम पंचायत बंधा में मंगलवार को शासन के निर्देश पर ग्राम बंधा के जागृति महिला स्वयं सहायता समूह के द्वारा ग्राम में कचड़ा संग्रहण का कार्य शुरू किया गया कार्यक्रम में भगवान दास सचिव, राम बाई सरपंच, सीता राम सरपंच प्रतिनिधि, हाशिम उपसरपंच प्रतिनिधि, उदय पंच, रामपाल, बीरभंजन, साबीयून, समेत समूह की महिलाएं और ग्रामीण जन उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट