सरगुजा

दिल्ली के रामलीला मैदान में छात्रों पर पुलिस का बल प्रयोग अमानवीय और शर्मनाक-परवेज आलम
25-Aug-2025 8:28 PM
दिल्ली के रामलीला मैदान में छात्रों पर पुलिस का बल प्रयोग अमानवीय और शर्मनाक-परवेज आलम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर, 25 अगस्त। प्रदेश कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश महासचिव परवेज आलम गांधी ने दिल्ली के रामलीला मैदान में शांतिपूर्ण ढंग से अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे एसएससी छात्रों पर पुलिस द्वारा किए गए बर्बर बल प्रयोग की कड़ी निंदा की है।

श्री आलम ने कहा कि आज पूरे देश का युवा भर्ती परीक्षाओं में धांधली, पेपर लीक और लगातार हो रहे घोटालों से त्रस्त है। भाजपा शासन में न केवल भर्ती प्रक्रियाओं में भ्रष्टाचार बढ़ा है बल्कि पारदर्शिता पूरी तरह समाप्त हो चुकी है। युवा वर्ग का भविष्य अंधकारमय होता जा रहा है और सरकार उनकी समस्याओं को सुलझाने की बजाय उन पर लाठियां बरसा रही है।

उन्होंने कहा कि छात्रों की आवाज़ को दबाने के लिए की गई यह क्रूर कार्रवाई लोकतांत्रिक मूल्यों पर हमला है और बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। युवाओं की जायज़ मांगों को सुनकर समाधान निकालने की बजाय उन पर अत्याचार करना भाजपा सरकार की संवेदनहीनता को दर्शाता है।

प्रदेश महासचिव परवेज आलम गांधी ने मांग की है कि केंद्र सरकार भर्ती परीक्षाओं और चयन प्रक्रिया में पारदर्शिता सुनिश्चित करे, पेपर लीक और भ्रष्टाचार पर तत्काल कड़ी कार्रवाई करे तथा प्रदर्शनकारी छात्रों पर की गई ज्यादती के लिए माफी मांगे।


अन्य पोस्ट