सरगुजा
चौबीस साल बाद अंबिकापुर में बारिश ने अगस्त में ही पूरा किया कोटा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 24 अगस्त। बंगाल की खाड़ी में बने सिस्टम के कारण सरगुजा संभाग में 3 दिनों से लगातार बारिश हो रही है। इस बारिश ने जहां आमजन के जीवन को प्रभावित किया है, वहीं खेती-किसानी के लिए वरदान साबित हो रही है।
धान की फसल पानी से तर हो रही है, नदी-नाले उफान पर हैं और जलाशय लबालब भर चुके हैं। यहां इस सीजन की सामान्य बारिश का आंकड़ा 1220 मिमी होता है, जो हर साल अक्टूबर तक पूरा होता है। लेकिन इस बार 24 अगस्त को ही अंबिकापुर ने सीजन की पूरी बारिश का कोटा पूरा कर लिया है।
बीते चौबीस घंटे में 79.3 मिमी बारिश दर्ज की गई, जिससे अब तक की कुल बारिश का आंकड़ा 1230.7 मिमी तक पहुंच गया है। मौसम विभाग के मुताबिक, ऐसा करीब 24 साल बाद हुआ है जब अगस्त के अंत तक सौ फीसदी बारिश दर्ज की गई हो। इससे पहले वर्ष 2001 में यह स्थिति बनी थी।
अम्बिकापुर की दृष्टिकोण से वर्ष 2025 का मानसून अभी तक ऊर्जा से लबरेज ही रहा है। इसका अनुकूल आगाज कुल मानसून ऋतु की वर्षा के लक्ष्य का पीछा करता हुआ आज 24 अगस्त को ही 100 प्रतिशत के स्तर पर पहुंच गया है। इस वर्ष मौसम कार्यालय अम्बिकापुर में जून में 239.8 मिमी, जुलाई में 662.9 मिमी और अगस्त में अभी तक 328.0 मिमी के साथ कुल 1230.7 मिमी की वर्षा दर्ज हो चुकी है।
अम्बिकापुर की मानसून ऋतु की कुल औसत वर्षा 1220 मिमी है। इस लिहाज से आज औसत वर्षा का प्रतिशत 100.9 प्रतिशत हो गया है।
अगस्त की स्थिति में 100 प्रतिशत नगरीय वर्षा का लक्ष्य मानसून ने 2001 के बाद अर्थात 24 वर्ष बाद प्राप्त किया है। हालांकि इसी अवधि में सन 2017 में यह आंकड़ा 100 प्रतिशत के बेहद नजदीक तक पहुंचा था। 2017 में यह आंकड़ा 99.3 प्रतिशत था।
अभी और होगी बारिश
झारखंड से गुजर रहा मानसून द्रोणी रेखा इस समय उत्तर छत्तीसगढ़ के लिये अनुकूल स्थिति में है। इसके कमजोर पडऩे के साथ ओडि़सा तट पर एक नया वायु के कम दबाव क्षेत्र के 25 अगस्त को विकसित होने की संभावना है जो फिर से यहां कुछ वर्षा करेगा।मौसम विज्ञान केंद्र अंबिकापुर के अनुसार मानसून द्रोणी रेखा इस समय झारखंड होते हुए उत्तर छत्तीसगढ़ के लिए अनुकूल बनी हुई है।
बंगाल की खाड़ी में बना कम दबाव का क्षेत्र अभी सरगुजा संभाग में बारिश करा रहा है। इसके कमजोर पडऩे के बाद भी बारिश का क्रम थमेगा नहीं। मौसम विभाग का कहना है कि ओडिशा तट पर सोमवार को एक नया कम दबाव का क्षेत्र विकसित होने की संभावना है। इसके प्रभाव से आने वाले दिनों में अंबिकापुर और आसपास के इलाकों में फिर से अच्छी बारिश होगी।
इस मानसून सीजन में जून से अगस्त तक अंबिकापुर में कुल 1230.7 मिमी बारिश हो चुकी है। इसमें जून में 239.8 मिमी, जुलाई में 662.9 मिमी और अगस्त में अब तक 328.0 मिमी वर्षा दर्ज की गई है।
आंकड़ों के मुताबिक अगस्त का महीना अभी शेष है और सितम्बर-अक्टूबर में भी बारिश की संभावना रहती है। ऐसे में इस बार सामान्य से कहीं अधिक वर्षा दर्ज होने की पूरी संभावना है। लगातार बारिश से जहां किसान खरीफ फसलों को लेकर राहत महसूस कर रहे हैं, वहीं सब्जियों की महंगाई और रोजमर्रा की जिंदगी की परेशानियां आम लोगों के लिए चिंता का सबब बन गई हैं। मौसम विभाग का कहना है कि अगले दो दिन तक बारिश का दौर जारी रहेगा और लोगों को इससे फिलहाल राहत नहीं मिलेगी।




