सरगुजा

मांगों को लेकर कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन एक दिनी हड़ताल पर
22-Aug-2025 10:10 PM
मांगों को लेकर कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन एक दिनी हड़ताल पर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर, 22 अगस्त। छत्तीसगढ़ कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन ने अपनी 11 सूत्रीय मांगों को लेकर शुक्रवार को एक दिवसीय हड़ताल करते हुए स्थानीय गांधी चौक पर धरना दिया। प्रदर्शनकारियों ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और मुख्य सचिव के नाम ज्ञापन सौंपते हुए मोदी की गारंटी के तहत किए गए वादों को लागू करने की मांग की।

फेडरेशन के कमलेश सोनी, जिला संयोजक कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन सरगुजा एवं डॉ.सी.के.मिश्रा राज्यपत्रिक अधिकारी संघ सरगुजा का कहना है कि वर्षों से लंबित समस्याओं का समाधान नहीं होने से कर्मचारियों में गहरा असंतोष है। उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि मांगों पर शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई, तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।

ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि इससे पूर्व 18 जुलाई 2025 को भी कलेक्टरों के माध्यम से सरकार को ज्ञापन सौंपा गया था, लेकिन अब तक कोई ठोस पहल नहीं हुई है। फेडरेशन ने यह भी कहा कि उनकी मांगें केवल कर्मचारियों के हित में नहीं, बल्कि प्रदेश की प्रशासनिक व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए भी आवश्यक हैं।


अन्य पोस्ट