सरगुजा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 22 अगस्त। थाना मणीपुर पुलिस टीम ने हत्या के प्रयास मामले के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के अनुसार प्रार्थिया रेशम बाई साकिन मठपारा थाना मणीपुर द्वारा 20 अगस्त को थाना मणीपुर आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि 19 अगस्त को पड़ोस का ईश्वर चौबे प्रार्थिया से 2000 रूपये जबरन मांग रहा था, नहीं देने पर जान से मार देने की धमकी देते हुए अपने कब्जे में छुपा कर रखे टांगी से वार कर गंभीर चोट किया है, जिससे प्रार्थिया गंभीर रूप से घायल हो गयी है, चोट एवं दर्द के कारण ठीक से घटना के बारे मे नहीं बता पा रही थी जो आहता का मुलाहिजा फॉर्म भरकर मुलाहिजा एवं अग्रिम इलाज हेतु रवाना किया गया।
इलाज के दौरान बोल पाने में सक्षम होने पर पुलिस टीम द्वारा जिला अस्पताल रवाना होकर आहता से घटना के सम्बन्ध मे पूछताछ कर मामले में प्रार्थिया की रिपोर्ट पर आरोपी ईश्वर चौबे के विरूद्ध धारा सदर का अपराध घटित करना पाये जाने से मौके पर देहाती नालसी चाक किया बाद थाना वापस आकर अपराध कायम कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया।
पुलिस टीम ने ईश्वर चौबे को पकडक़र पूछताछ क ी। आरोपी द्वारा अपना नाम ईश्वर चौबे नवानगर (नवापारा) थाना दरिमा हा.मु. मठपारा लक्ष्मीपुर थाना मणीपुर का होना बताया। आरोपी ने बताया कि आरोपी के पड़ोस में रेशम बाई निवास करती है जो अपने इलाज के लिए नगदी रकम अपने पास रखना बताई थी, जो घटना दिनांक को आरोपी प्रार्थिया से 2000/- रुपये माँगने एवं उपरोक्त रकम आहता द्वारा नहीं देने पर आवेश में आकर टांगी से वार कर गंभीर चोट करना स्वीकार किया।
आहता के गंभीर रूप से घायल होने पर आरोपी द्वारा प्रार्थिया के पास रखे रकम 11000/- रुपये लेकर मौक़े से भाग गया, जो आरोपी द्वारा उक्त रकम खर्च हो जाना बताया गया है।
प्रकरण में धारा 309(6) बीएनएस का अपराध घटित होने पाये जाने से प्रकरण में उक्त धारा जोड़ी गई है। आरोपी की निशानदेही पर घटना मे प्रयुक्त मोटरसायकल एवं घटना में प्रयुक्त टांगी जब्त किया गया है। आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से प्रकरण में आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया जाता है।


