सरगुजा

बाइकर्स गैंग पर कार्रवाई, आम्र्स एक्ट में 2 गिरफ्तार
20-Aug-2025 10:54 PM
बाइकर्स गैंग पर कार्रवाई, आम्र्स एक्ट में 2 गिरफ्तार

8 नाबालिगों के परिजनों पर एम. व्ही एक्ट के तहत कड़ी कार्रवाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर, 20 अगस्त। बाइकर्स गैंग पर सरगुजा पुलिस ने कड़ी कार्रवाई की है। दो आरोपी आम्र्स एक्ट में गिरफ्तार किए गए, 8 नाबालिगों के परिजनों के विरुद्ध एम. व्ही एक्ट के तहत कड़ी कार्रवाई की गई, कुल 18 युवकों के विरुद्ध सख्ती से कार्रवाई की गई।

कल सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक के माध्यम से जानकारी प्राप्त हुआ कि थाना कोतवाली अम्बिकापुर अन्तर्गत करीब 10 से 15 मोटर सायकल में बैठकर 25 से 30 लोग आपस में मिलकर बाईक रैली निकाले है, उनमे से दो लडक़े अपने अपने हाथ में चाकू लेकर लहराते हुए आम जनता में भय का वातावरण बना रहे है। जो आमनागरिक उक्त दोनो मोटर सायकल सवारों को देखकर भयभीत होकर रोड किनारे खड़े हो जा रहे है।

वायरल वीडियो को संज्ञान में लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सरगुजा राजेश कुमार अग्रवाल द्वारा पुलिस टीम कों वायरल वीडियों की सत्यता की जांच करने एवं मामले मे शामिल आरोपियों के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही किये जाने के सख्त दिशा निर्देश दिए गए थे।

पुलिस टीम द्वारा वायरल वीडियो की जांच करने पर पता चला कि घटना दिनांक को मोटर सायकल में अतुल ताम्रकार एवं सुधांसु राय उर्फ चिनु पंडित के द्वारा 15 अगस्त को थाना अम्बिकापुर क्षेत्र में वाहन में सवार होकर चाकू लहराते हुए मानव जीवन को खतरा डालते हुए लोगों मे भय का वातावरण उत्पन्न किया गया है।

 मामले में आरोपियों के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से प्रकरण में आरोपियों के विरुद्ध धारा 25,27 आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर मामले के आरोपियों का पता तलाश किया जा रहा था।


अन्य पोस्ट