सरगुजा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
लखनपुर, 20 अगस्त। थाना लखनपुर क्षेत्र अंतर्गत 20 वर्षीय युवती की सहेली के रिश्तेदार भाई द्वारा छेड़छाड़ क ा मामला सामने आया है। प्रार्थीया की रिपोर्ट पर लखनपुर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के मुताबिक प्रार्थीया ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि 16 अगस्त को युवती लखनपुर में थी। वह अपनी सहेली को लखनपुर से अपने गृह ग्राम जाने के लिए बोली,जिसके बाद प्रार्थीया की सहेली ने अपने रिश्तेदार के भाई हरिचरण तिग्गा को मोटरसाइकिल से लखनपुर से युवती को लाने के लिए भेजा। आरोपी युवक लखनपुर पहुंचा और मोटरसाइकिल में बैठकर उसके गृह ग्राम न ले जाकर बेलदगी पुलिया के साइड ले गया।
युवती के विरोध करने पर युवक ने घुटरा पारा की तरफ ले जाकर उसे गलत नीयत से छेड़छाड़ करने लगा और युवती का हाथ को मरोड़ पीछे कर दिया। युवती के विरोध के बाद युवक वहां से भाग गया। घर पहुंच युवती ने सारी बात परिजनों को बताई।पुलिस ने आरोपी युवक हरिचरण तिग्गा बेलदगी को गिरफ्तार कर लिया है।


