सरगुजा

विधि संकाय में सीट बढ़ाने व कक्षाएं प्रारंभ करने एनएसयूआई ने सौंपा ज्ञापन
20-Aug-2025 10:51 PM
विधि संकाय में सीट बढ़ाने व कक्षाएं प्रारंभ करने एनएसयूआई ने सौंपा ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर, 20 अगस्त। एनएसयूआई सरगुजा द्वारा आज संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय के कुलपति से सौजन्य भेंट कर विधि संकाय में सीट बढ़ाने के साथ ही साथ सभी अग्रणी महाविद्यालयों में विधि की कक्षाएं प्रारंभ करने का ज्ञापन सौंपा गया। 

अम्बिकापुर स्थित राजीव गांधी स्नातकोत्तर महाविद्यालय पूरे संभाग में विधि संकाय की शिक्षा का एकमात्र केंद्र है। यहां इस विषय की 240 सीट थी जिसे घटाकर 120 कर दिया गया है। इससे विधि की पढ़ाई को इच्छुक छात्रों के लिए अवसर सीमित हो गये हैं। सीट बढ़ाने के साथ ही एनएसयूआई ने यह भी मांग रखी है कि सरगुजा संभाग के सभी अग्रणी कॉलेजों में लॉ विषय की पढ़ाई प्रारंभ की जाए, ताकि दूरस्थ अंचलों के विद्यार्थियों को भी नजदीक में विधि शिक्षा का अवसर मिल सके।

एनएसयूआई सरगुजा ने स्पष्ट किया कि यदि विश्वविद्यालय प्रशासन इस मांग पर शीघ्र निर्णय नहीं लेता है, तो छात्रों के साथ मिलकर आंदोलनात्मक कदम उठाने के लिए बाध्य होना पड़ेगा।

एनएसयूआई के प्रतिनिधि मंडल में जिलाध्यक्ष आशीष जायसवाल, विश्वविद्यालय अध्यक्ष सुरेंद्र गुप्ता, धीरज गुप्ता, अंकित जायसवाल, अभिषेक सोनी, राधे अग्रवाल, ऋषभ जायसवाल, अतुल यादव, राधे गोयल, आकाश यादव, अनमोल गोस्वामी, संजर नवाज, गौतम गुप्ता, परमेश्वर भगत, वैभव पांडे, अभिनव काशी आदि शामिल थे।


अन्य पोस्ट