सरगुजा

कोलता समाज सामुदायिक भवन के लिए 50 लाख की मंजूरी, समाज ने सीएम का जताया आभार
20-Aug-2025 10:51 PM
कोलता समाज सामुदायिक भवन के लिए 50 लाख की मंजूरी, समाज ने सीएम का जताया आभार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

लुण्ड्रा, 20 अगस्त। कोलता समाज के मांग पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने अंबिकापुर के अजीरमा स्थित स्थल पर समाज के लिए जमीन व भवन आवंटन की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की है जिसको लेकर समाज के लोगों में हर्ष व्याप्त है एवं मुख्यमंत्री तथा लुण्ड्रा विधायक प्रबोध मिंज को धन्यवाद ज्ञापित कर आभार व्यक्त किया है।

विगत 9 दिसंबर 2024 को मुख्यमंत्री के सरगुजा प्रवास के दौरान (राजमोहनी भवन) अम्बिकापुर में छग कोलता समाज का संभागीय सम्मेलन आयोजित किया गया था जिसमें समाज के प्रमुख रामेश्वरम प्रसाद , विशिकेशन विशाल, महेश्वर शाह लुण्ड्रा दोरना तथा समाज के अन्य पदाधिकारियों द्वारा सामुदायिक भवन हेतु 50.00 लाख रूपये की मांग लुण्ड्रा विधायक प्रबोध मिंज के माध्यम से मुख्यमंत्री को समाज हेतु जमीन व भवन आबंटित करने आग्रह  किया था।

विधायक प्रबोध मिंज ने मांग को गंभीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री से आग्रह कर उक्त मांग को समाज हित में जरूरी बताया। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने अपने उद्बोधन में समाज के इस बहुप्रतिक्षित मांग को सम्मेलन के दौरान ही अतिशीघ्र ही प्रदान करने की घोषणा की गई थी, मुख्यमंत्री के घोषणा अनुरुप  उक्त निर्माण कार्य की प्रशासकीय स्वीकृति कलेक्टर जिला पंचायत सरगुजा के आदेश दिनांक 06.08.2025 के द्वारा 50 लाख रूपये की स्वीकृति प्रदान करते हुए निर्माण एजेंसी कार्यपालन अभियंता, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग अम्बिकापुर को नियुक्त किया गया है एवं तत्काल कार्य प्रारंभ करने आवेशित किया है।

 प्रशासकीय स्वीकृति प्राप्त होने के उपरांत छग कोलता समाज व  सरगुजा संभाग के सभी कोलता बंधुओं में हर्ष व्याप्त है तथा माननीय मुख्यमंत्री विष्णु देव साय व लुण्ड्रा विधायक प्रबोध मिंज  को धन्यवाद ज्ञापित किया है। उक्त मांग को लेकर प्रमुख रूप से रामेश्वर प्रसाद विशी, कर्मचारी संगठन महेश्वर शाह संभागीय अध्यक्ष, विशीकेशन विशाल उपाध्यक्ष, हरिभोय पूर्व कोषाध्यक्ष, उपाध्यक्ष परमानन्द विशाल सचिव, देवानन्द नायक महामंत्री,चन्द्रमणी प्रधान,नीलमणि गोवर्धन शाह,आनंद राम शाह,बाबूलाल शाह के अलावा छगकोलता समाज सरगुजा,भुवनेश्वर सदावर्ती का विशेष योगदान रहा।

 समाज के सभी स्वजातीय बंधुओं ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय व  विधायक लुण्ड्रा प्रबोध मिंज का आभार जताया है ।

 


अन्य पोस्ट