सरगुजा

तीन सूत्रीय मांगों को लेकर मितानिनों ने निकाली रैली, सीएम के नाम सौंपा ज्ञापन
19-Aug-2025 8:59 PM
तीन सूत्रीय मांगों को लेकर मितानिनों ने निकाली रैली, सीएम के नाम सौंपा ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर, 19 अगस्त। प्रदेश स्वास्थ्य मितानिन संघ के आह्वान पर अंबिकापुर में लगभग 2000 से अधिक मितानिनों ने शहर में रैली निकाल कर अपनी तीन सूत्रीय मांगों को लेकर सरगुजा कलेक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा है।

ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई है कि चुनावी घोषणा पत्र 2023 में किया गया वादा, मितानिन, मितानिन प्रशिक्षक, हेल्प डेस्क फैसिलिटेटर को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एन.एच.एम.) अंतर्गत संविलयन, वेतन / क्षतिपूर्ति में 50 प्रतिशत वृद्धि का शासन वादा पूरा करें ।

मितानिन कार्यक्रम में कार्यरत मितानिन, मितानिन प्रशिक्षक, हेल्प डेस्क फैसिलिटेटर एवं ब्लाक कोऑडिनेटर एन.जी.ओ. के अंतर्गत कार्य नहीं करेंगे। शासन ठेका प्रथा बंद करें। संघ ने चेतावनी दी है कि उनकी मांगों को अगर शीघ्र नहीं सुना गया तो वह जंगी प्रदर्शन करेंगे।


अन्य पोस्ट