सरगुजा
पीजी कॉलेज में दीक्षारंभ कार्यक्रम संपन्न
अंबिकापुर, 18 अगस्त। राजीव गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अंबिकापुर में सत्र 2025 -26 में स्नातक प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों का इंडक्शन कार्यक्रम/ दीक्षारंभ कार्यक्रम संपन्न हुआ।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि अम्बिकापुर महापौर मंजूषा भगत ने कहा कि आज का दिन आपके जीवन का एक महत्वपूर्ण पड़ाव है, क्योंकि आप एक नए शैक्षणिक परिवार से जुड़ रहे हैं। यह केवल आपकी पढ़ाई का आरंभ नहीं, बल्कि एक नई सोच, नई ऊर्जा और नई संभावनाओं की शुरुआत है।
सरगुजा संसदीय क्षेत्र के सांसद प्रतिनिधि विकास कुमार वर्मा (रिंकू वर्मा) ने महाविद्यालय में अपने अध्ययन काल के दौरान की स्मृतियों को साझा करते हुए कहा कि जब छात्र विद्यालय से कॉलेज जीवन में आते हैं तो उनके सामने एक बिल्कुल नया माहौल होता है। इंडक्शन कार्यक्रम उन्हें इस नए शैक्षणिक, सामाजिक और सांस्कृतिक वातावरण से परिचित कराता है।
अंबिकापुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रतिनिधि मनोज अग्रवाल ने कहा कि यह महाविद्यालय हमारे क्षेत्र के उच्च शिक्षा का अग्रणी संस्थान है। इस महाविद्यालय में अध्ययन करना अपने आप में गौरव का विषय है। उन्होंने यह भी कहा कि विधायक जी इस महाविद्यालय की शैक्षणिक सुविधाओं को विकसित करने के लिए प्रयत्नशील है।
इस अवसर पर मनीष सिंह, नीलम राजवाड़े, प्रियंका गुप्ता, श्वेता गुप्ता, मनोज प्रसाद, अनीता भारती एव रविंद्र भारती नगर पालिका निगम के एमआईसी मेंबर एवं पार्षद गणों की भी गरिमापूर्ण उपस्थिति रही ।
सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा मां सरस्वती एवं छत्तीसगढ़ महतारी के फोटो चित्र पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर स्नेहलता श्रीवास्तव ने स्वागत उद्बोधन एवं आई क्यू ए सी के समन्वयक डॉ. अनिल सिन्हा ने कार्यक्रम के संबंध में विषय वस्तु का प्रस्तुतीकरण किया। प्रोफेसर डॉ राजकमल मिश्रा ,डॉक्टर एस एन पांडेय एवं डॉ कामिनी ने नवीन शिक्षा नीति 2020 के उद्देश्य एवं पाठ्यक्रम पहलु, परीक्षा प्रणाली, सीबीसीएस क्रेडिट सिस्टम, प्रयोगशालाओं, खेल और अन्य संसाधनों के उपयोग की जानकारी दी। महाविद्यालय के ग्रंथपाल चमन कुमार द्वारा छात्रों द्वारा ग्रंथालय के उपयोग एवं ऑनलाइन शिक्षण प्रणाली पर व्यापक प्रकाश डाला ।
इंडक्शन कार्यशाला के अवसर पर आज बीकॉम, बीएससी बीसीए एवं बीए प्रथम सेमेस्टर के छात्रों को नवीन पाठ्यक्रम योजना से परिचित कराते हुए उन्हें पूरी जानकारी दी गई।
इस अवसर पर महाविद्यालय परिवार के प्रो आरपी सिंह प्रो प्रतिभा सिंह सहित समस्त प्रोफेसर , सहायक प्रोफेसर एवं गेस्ट लेक्चरर उपस्थित रहे।


