सरगुजा

प्रवेश तिथि को आगे बढ़ाने एनएसयूआई ने कुलपति को सौंपा ज्ञापन
19-Aug-2025 9:55 AM
प्रवेश तिथि को आगे बढ़ाने एनएसयूआई ने कुलपति को सौंपा ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर, 18 अगस्त। संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय में सत्र 2025-26 की प्रवेश तिथि को आगे बढ़ाने के लिए एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष आशीष जायसवाल के नेतृत्व में छात्रों के प्रतिनिधि मंडल ने कुलपति प्रेम प्रकाश सिंह से मुलाकात कर ज्ञापन दिया है।

विश्वविद्यालय एवं उसके अधीन महाविद्यालय में प्रवेश की अंतिम तिथि 14 अगस्त थी। विश्वविद्यालय के द्वारा देर से नतीजे जारी करने एवं पोर्टल से संबंधित समस्याओं के कारण बहुत से छात्र प्रवेश से वंचित रह गए हैं। इस कारण संभाग के सभी कॉलेजों में सीटें रिक्त है। छात्रों की इस परेशानी के सामने आने के बाद एनएसयूआई का प्रतिनिधि मंडल कुलपति से मिला।

मुलाकात के बाद एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष आशीष जायसवाल ने जानकारी दी है कि कुलपति ने रजिस्ट्रार को प्रवेश तिथी आगे बढ़ाने बाबत अपनी अनुशंसा भेज दी है। औपचारिकताओं को पूर्ण कर विश्वविद्यालय प्रशासन शीघ्र बढ़ी हुई तिथियों की घोषणा कर देगा।

इस दौरान एनएसयूआई के विश्वविद्यालय अध्यक्ष सुरेंद्र गुप्ता, अभिषेक सोनी, अंकित जायसवाल, गौतम गुप्ता, ऋषभ जायसवाल, मेघा गुप्ता, मुनेश्वर सिंह, अभिनव काशी, वैभव पांडे, संतोष पटेल सहित एनएसयूआई के कार्यकर्ता और विद्यार्थी मौजूद थे।


अन्य पोस्ट