सरगुजा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 18 अगस्त। छत्तीसगढ़ कांग्रेस,अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश महासचिव परवेज़ आलम गांधी ने कहा है कि 15 अगस्त के अवसर पर लालकिले पर ध्वजारोहण और पूरा आयोजन भारतीय सेना करती है। यह परंपरा निर्विवाद रही है और राष्ट्रीय पर्व सदैव दलगत राजनीति से ऊपर उठकर मनाया जाता रहा है।
उन्होंने आरोप लगाया कि इस वर्ष प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस परंपरा को तोड़ते हुए अपने संबोधन में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की प्रशंसा की, जो निंदनीय है। आलम गांधी ने कहा कि देश के इतिहास में अब तक ऐसा कभी नहीं हुआ। लालकिले पर अब तक 78 बार प्रधानमंत्री ध्वजारोहण कर चुके हैं, जिनमें अटल बिहारी वाजपेयी भी शामिल हैं। लेकिन जवाहरलाल नेहरू से लेकर डॉ. मनमोहन सिंह तक किसी भी प्रधानमंत्री ने इस अवसर पर न तो किसी संगठन का महिमा मंडन किया और न ही अपनी पार्टी का नाम लिया। यहां तक कि नरेन्द्र मोदी स्वयं भी 11 बार ध्वजारोहण कर चुके हैं, पर पहले कभी ऐसा नहीं कहा।


