सरगुजा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सीतापुर, 17 अगस्त। सरगुजा जिला के सीतापुर वन परिक्षेत्र अंतर्गत ग्राम टिरंग में शनिवार की रात दंतैल हाथी ने वृद्ध को कुचलकर मार डाला। हाथी लुण्ड्रा क्षेत्र से बतौली इलाके में पहुंचा था। जहां रातभर गांव में उत्पात मचाया। हाथी को लोगों ने मिलकर जशपुर की ओर खदेड़ दिया है।
जानकारी के मुताबिक, लुण्ड्रा वन परिक्षेत्र से निकलकर दंतैल हाथी शनिवार रात सीतापुर वन परिक्षेत्र में पहुंच गया। हाथी रात करीब 11 बजे बतौली ब्लॉक के टिरंग पंचायत में घुस गया। हाथी ने घर के बाहर निकले डेचका राम पैकरा (60) को कुचल दिया। डेचका राम की मौके पर ही मौत हो गई। वह हाथी को रात के अंधेरे में नहीं देख सका और उसके पास पहुंच गया। हाथी ने उसे सूंड से उठाकर पटक दिया।
हाथी के गांव में घुस आने से टीरंग में अफरा-तफरी मच गई। ग्रामीणों के दल ने हाथी को एकजुट होकर जशपुर की ओर खदेड़ दिया। हाथी देर रात जशपुर की ओर चला गया है। हाथी को खदेडऩे के लिए लोग पूरी रात जागते रहे। हाथी के वापस लौट आने की आशंका पर निगरानी की जा रही है।
ग्रामीणों ने बताया कि उक्त हाथी ने एक दिन पहले बतौली क्षेत्र के मानपुर में जयनाथ नगेशिया के मकान को क्षतिग्रस्त कर दिया था। वहां से खदेड़े जाने के बाद हाथी टिरंग पहुंच गया। लुण्ड्रा रेंज से एक अन्य हाथी रविवार सुबह मानपुर के खोखरो बहरा जंगल में पहुंच गया है। एक हाथी की मौजूदगी को देखते हुए मानपुर सहित टिरंग, बांसाझाल, आमापानी, घोघरा और आसपास के गांवों में लोगों को अलर्ट कर दिया गया है।


