सरगुजा
अम्बिकापुर,17 अगस्त। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग अम्बिकापुर परिसर में आयोग के सदस्य नवनी कान्त दत्ता ने ध्वजारोहण किया।
इस अवसर पर जिला उपभोक्ता आयोग के सदस्य नवनी कान्त दत्ता ने कहा कि हमारे देश के वीर सेनानियों ने देश की अखंडता एवं स्वतंत्रता के लिए संघर्ष करते हुए देश को स्वतंत्रता दिलाने के लिए अतुलनीय योगदान दिया। हमारा स्वतंत्रता आंदोलन का लंबा सफर सम्पूर्ण विश्व में सराहनीय और विख्यात है, जिसका हम सभी को गर्व है कि हम ऐसे भारत देश के नागरिक हैं जहाँ सैकड़ों वर्षों की गुलामी से स्वतंत्रता दिलाने के लिए हमारे देश के वीर सपूतों ने अपना सर्वोच्च बलिदान दिया है।
कार्यक्रम का संचालन अनुप गुप्ता ने एवं आभार प्रदर्शन जिला उपभोक्ता आयोग अम्बिकापुर की सदस्य अर्चना सिन्हा ने किया।
इस अवसर पर मुख्य रूप से जिला उपभोक्ता आयोग की सदस्य अर्चना सिन्हा, डी.पी. पाण्डेय,अनूप गुप्ता, शंकर सिंह, कमलेश जयसवाल, भूपेन्द्र भगत, तपेश्वर यादव अधिवक्ता एवं पी. एल. यादव अधिवक्ता, नारायण प्रसाद, विजय यादव, सुकुल राम, सुरेंद्र भगत, विकास भगत, नरेश कुमार,अनुरागिनी खलखो, शिवपाल यादव आदि उपस्थित रहे।


