सरगुजा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 17 अगस्त। आम आदमी पार्टी एक बार फिर सरकार को मूलभूत सुविधाओं सहित कई मुद्दों को लेकर घेरने का प्रयास कर रही है। दरअसल, छत्तीसगढ़ प्रदेश सह प्रभारी नेता विपक्ष दिल्ली के मुकेश कुमार अहलावत आज अंबिकापुर दौरे पर पहुंचे।
उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि 17 अगस्त को आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक में शामिल होकर सरगुजा जोन में आम आदमी पार्टी को मजबूती देने के साथ कार्यकर्ताओं को सरगुजा अंचल की समस्याओं और संगठन विस्तार पर चर्चा की।
आम आदमी पार्टी के प्रदेश सह प्रभारी ने सरकार पर हमला करते हुए कहा कि वर्षों से जो समस्याएं हैं उसमें कोई सुधार नहीं हुआ है स्थिति और बदतर हो गई है, सरगुजा अंचल में आज भी कई गाँवों तक पक्की सडक़ नहीं पहुँची है। जो कच्ची सडक़ें हैं उनकी बरसात में हालत बेहद खराब हो जाती है। सरगुजा से आज भी रायगढ़ या उत्तरप्रदेश को जाने वाली सडक़ों की स्थिति बेहद खऱाब है। अंबिकापुर से रामानुजगंज की सडक़ भी बदहाल है, उसके लिए वाड्रफनगर घूम कर जाना पड़ता है। बिजली आपूर्ति में बार-बार कटौती और वोल्टेज की समस्या रहती है। ग्रामीण और आदिवासी क्षेत्रों में कई जगह स्कूल बंद हो गये हैं और जो स्कूल हैं,वहां पर शिक्षकों की कमी है, राज्य सरकार की युक्तियुक्तकरण पूरी तरह विफल है। उच्च शिक्षा और तकनीकी शिक्षा की सुविधाएं नहीं के बराबर है। हसदेव अरण्य क्षेत्र में जंगल कटाई और विस्थापन की समस्या है। कोयला और अन्य खनिज खनन से पर्यावरणीय नुकसान हो रहा है।
सरगुजा और आसपास के क्षेत्रों में मानव-हाथी संघर्ष गंभीर है औद्योगिक और स्वरोजग़ार के अवसर कम होने से लोग मज़दूरी के लिए दूसरे राज्यों में पलायन करते हैं। भाजपा के पहले के 15 साल के शासन और अभी के 2 साल के शासनकाल में सरगुजा आंचल में जनहित की कोई भी ठोस योजनाओं का ज़मीन पर सही क्रियान्वयन नहीं हो पाया है।
सरकार सिर्फ आश्वासन ही देती है।
आम आदमी पार्टी का सरगुजा आंचल में संगठन मजबूत हो रहा है और आने वाले चुनावों में पार्टी जनता के सहयोग से अच्छी सफलता हासिल करेगी और इस अंचल के लोगों की समस्याओं का समाधान करेगी।


