सरगुजा

माउंट लिट्रा जी विद्यालय में देशभक्ति और भक्ति का संगम
16-Aug-2025 9:55 PM
माउंट लिट्रा जी विद्यालय में देशभक्ति और भक्ति का संगम

स्वतंत्रता दिवस - जन्माष्टमी उत्सव धूमधाम से मनाया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर,16 अगस्त। स्वतंत्रता की 79वीं वर्षगांठ और भगवान श्रीकृष्ण जन्मोत्सव पर माउंट लिट्रा जी विद्यालय में 15 अगस्त को एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें देशभक्ति की उमंग और भक्ति की अनुगूंज एक साथ गूँजी।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि अभिषेक अग्रवाल, निदेशकगण के. पी. दीक्षित, दीपेश गुप्ता, नितेश मेहता, राधेकृष्ण गोयल उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रात: 8.30 बजे ध्वजारोहण से हुआ।

राष्ट्रध्वज फहराते ही विद्यालय प्रांगण देशभक्ति गीतों और नारों से गूँज उठा। इसके पश्चात राष्ट्रगान गाया गया व छात्रों द्वारा जोशीले नारे लगाए गए। मुख्य अतिथि अभिषेक अग्रवाल के प्रेरणादायी संदेश द्वारा बच्चों को देशभक्ति की राह दिखाई। निदेशक नितेश मेहता ने बच्चों को आज़ादी का महत्व समझाया तथा शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।

सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में दीप प्रज्वलन से लेकर स्वागत भाषण, स्वतंत्रता दिवस भाषण व देशभक्ति से ओत-प्रोत समूह गीत और समूह नृत्य प्रस्तुत किए गए। विद्यार्थियों की रचनात्मकता और आत्मविश्वास को प्रदर्शित करने के लिए तात्कालिक प्रस्तुति भी हुई।

इसके बाद जन्माष्टमी की पावन छटा बिखेरते हुए, श्रीकृष्ण के जीवन से जुड़ा प्रेरणादायी कथानक वाचन और मनमोहक जन्माष्टमी-थीम पर आधारित समूह नृत्य ने दर्शकों को भक्ति भाव में सराबोर कर दिया।

कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ, जिसमें विद्यालय परिवार ने उपस्थित अतिथियों और अभिभावकों के प्रति आभार व्यक्त किया।इस अवसर पर विद्यालय प्रांगण में उपस्थित सभी ने देशभक्ति और भक्ति के इस अद्वितीय संगम को अविस्मरणीय अनुभव के रूप में संजो लिया।


अन्य पोस्ट