सरगुजा

चोरी, 2 आरोपी गिरफ्तार
14-Aug-2025 8:42 PM
चोरी, 2 आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सीतापुर, 14 अगस्त। सीतापुर पुलिस टीम ने चोरी के मामले में 02 आरोपी को गिरफ़्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोटरसायकल एवं चोरी किया गया 1 बोरा महुआ एवं 800 रुपये नगद रकम  जब्त किया गया है।

जानकारी के अनुसार प्रार्थी रमेश बड़ा निवासी ग्राम पेटला करियाखार सीतापुर द्वारा 12 अगस्त को थाना सीतापुर आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि प्रार्थी अपने घर के उपर छत में 6 बोरी महुआ और 2 बोरी युरिया खाद रखा था। 11 अगस्त को घर में कोई नहीं थे,उसी दौरान आरोपी अमोश उर्फ झौला साकिन ग्राम दमगडा बंशीपुर एवं दीपक गिरी साकिन ग्राम पेटला दमगडा द्वारा प्रार्थी के घर से रखा हुआ 4 बोरी महुआ और 2 बोरी युरिया खाद चोरी कर मोटर सायकल में लाद कर ले आ रहे थे जिसे गांव के लोग देखे है, मामले मे प्रार्थी के रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण कर मामले के आरोपियों को पकडक़र पूछताछ किया गया जो आरोपियों द्वारा अपना नाम (01) अमोश ऊर्फ झोला (20) साकिन ग्राम दमगडा बंशीपुर थाना सीतापुर  दीपक गिरी ( 21) साकिन ग्राम पेटला दमगडा थाना सीतापुर का होना बताया। आरोपियों से घटना के सम्बन्ध मे पूछताछ किया गया जो आरोपियों द्वारा घटना कारित किया जाना स्वीकार किया गया। आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल, 1 बोरा महुआ तथा महुआ बिक्री का पैसा 800/- रुपये जब्त किया गया है। आरोपियों के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से  प्रकरण में आरोपियों कों गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया जाता है।


अन्य पोस्ट