सरगुजा

करन सिंह का जेईई मेन्स परीक्षा में 98.5 फीसदी अंक
13-Aug-2025 9:26 PM
करन सिंह का जेईई मेन्स परीक्षा में 98.5 फीसदी अंक

छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर, 13 अगस्त। करन सिंह ने जेईई मेन्स की परीक्षा  98.5 प्रतिशत के साथ उत्तीर्ण की। उनका चयन एनआईटी सुरतकल  कर्नाटक  बीटेक हेतु हुआ है । ये प्रारंभ से ही मेघावी रहे है। उन्होंने 10वीं तक की शिक्षा सैनिक स्कूल मेंड्रा कला प्राप्त की।

ये अंबिकापुर दर्रीपारा निवासी अजय सिंह बीआरसी लुण्ड्रा एवं प्रतिभा सिंह व्याख्याता के पुत्र और संजय  सिंह डी.एम. सी कोरिया के भतीजे हैं। जिले का नाम रोशन करने पर आज कलेक्टर सरगुजा ने इन्हें सम्मानित किया और उज्ज्वल भविष्य की कामना की।


अन्य पोस्ट