सरगुजा

विश्व अंगदान दिवस पर सरगुजा से उठी मानवता की मिसाल
13-Aug-2025 9:25 PM
विश्व अंगदान दिवस पर सरगुजा से उठी मानवता की मिसाल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर, 13 अगस्त। विश्व अंगदान दिवस के अवसर पर भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी, जिला शाखा सरगुजा ने रक्तदान महादान –अंगदान जीवनदान अभियान के अंतर्गत अंगदान एवं देहदान के प्रति जन-जागरूकता का एक सशक्त संदेश दिया। इस अवसर पर आयोजित संकल्प अभियान में कई लोगों ने जीवन बचाने के इस पुनीत कार्य में भागीदारी करते हुए अंगदान एवं देहदान संकल्प पत्र भरे।

अमनप्रीत सिद्धू ने भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी, जिला शाखा सरगुजा के चेयरमैन आदित्येश्वर शरण सिंहदेव से प्रेरित होकर अंगदान का संकल्प लिया। वहीं, चतुर्वेदी परिवार – श्री सुजीत चतुर्वेदी, उनकी पत्नी डॉ. इति चतुर्वेदी, पुत्री मृणालिनी चतुर्वेदी एवं पुत्र वेदान्त चतुर्वेदी – ने एक साथ देहदान का संकल्प लेकर समाज में सेवा और त्याग की अद्वितीय मिसाल प्रस्तुत की।

इसके साथ ही शशि दुबे ने अपने पिता स्वर्गीय डॉक्टर भागीरथी गौराहा से प्रेरणा लेते हुए देहदान का संकल्प पत्र भरा। उल्लेखनीय है कि डॉ. गौराहा ने वर्ष 2024 में अपना देहदान राजमाता श्रीमती देवेंद्र कुमारी सिंहदेव मेडिकल कॉलेज, अंबिकापुर में किया था, जिससे अनेक चिकित्सा छात्रों को शिक्षा एवं अनुसंधान में अमूल्य योगदान मिला।

चेयरमैन आदित्येश्वर शरण सिंहदेव ने कहा—अंगदान और देहदान केवल दान नहीं, यह जीवन का उपहार है। एक व्यक्ति का यह निर्णय कई घरों में रोशनी और उम्मीद जगा सकता है।

भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी, जिला शाखा सरगुजा ने इस अवसर पर सभी नागरिकों से अपील की कि वे अंगदान एवं देहदान के महत्त्व को समझें और इस संकल्प को अपनाकर मानवता की सेवा में योगदान दें।


अन्य पोस्ट