सरगुजा

स्किल एक्सपो में सैनिक स्कूल के कैडेट्स ने बटोरी सराहना,
13-Aug-2025 3:06 PM
स्किल एक्सपो में सैनिक स्कूल के कैडेट्स ने बटोरी सराहना,

परियोजना को मिली विशेष पहचान

छत्तीसगढ़ संवाददाता

अंबिकापुर,13 अगस्त। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के तत्वावधान में राजधानी रायपुर स्थित कृष्णा पब्लिक स्कूल में आयोजित क्षेत्रीय ‘स्किल एक्सपो’ में सैनिक  स्कूल अंबिकापुर के कैडेट्स ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन कर राज्य में विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया।

इस अवसर पर कैडेट आदित्य कुमार पांडे एवं उनके सह-प्रस्तुतकर्ता कैडेट भौमिक साहू  द्वारा पर्यावरण एवं सततता विषय पर तैयार की गई अभिनव परियोजना को प्रदर्शनी के लिए चयनित किया गया। एक्वाजेनेसिस एक एकीकृत जल निकासी सफाई एवं विद्युत उत्पादन प्रणाली है, जिसे शहरी क्षेत्रों की चुनौतियों से निपटने के उद्देश्य से विकसित किया गया है। यह प्रणाली नालियों की सफाई के साथ-साथ बहते जल से ऊर्जा उत्पन्न करने की क्षमता रखती है, जिससे शहरी स्वच्छता और सतत ऊर्जा उत्पादन दोनों को एक साथ साधा जा सकता है। परियोजना ने जल संरक्षण, पुनर्चक्रण एवं सतत विकास के आधुनिक उपायों को रचनात्मक ढंग से प्रस्तुत किया, जिसे विशेषज्ञों एवं दर्शकों द्वारा अत्यंत सराहा गया।

 

कैडेट्स ने एक्सपो में सक्रिय भागीदारी करते हुए न केवल तकनीकी दक्षता का परिचय दिया, बल्कि पर्यावरण के प्रति जागरूकता का संदेश भी प्रभावशाली ढंग से दिया।

इस उपलब्धि पर सैनिक स्कूल की प्रधानाचार्या कर्नल रीमा सोबती ने हर्ष व्यक्त करते हुए कैडेट्स को बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह सफलता विद्यालय की गुणवत्ता, अनुशासन एवं नवाचार को दर्शाती है। साथ ही उन्होंने स्कूल के विज्ञान शिक्षक एवं परियोजना के प्रशिक्षक मनीष कुमार रजक  के मार्गदर्शन की सराहना की।

स्किल एक्सपो में सैनिक स्कूल की भागीदारी ने न केवल छात्रों को मंच प्रदान किया, बल्कि राज्य स्तर पर विद्यालय की प्रतिष्ठा को नई ऊंचाई दी। इस अवसर पर विभिन्न विद्यालयों की परियोजनाओं के बीच एक्वाजेनेसिस ने अपनी विशिष्टता से सबका ध्यान आकर्षित किया।


अन्य पोस्ट