सरगुजा

पति की मारपीट-प्रताडऩा से तंग आकर की खुदकुशी, आरोपी गिरफ्तार
12-Aug-2025 10:37 PM
पति की मारपीट-प्रताडऩा से तंग आकर की खुदकुशी, आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर, 12 अगस्त। सरगुजा जिले के थाना धौरपुर पुलिस ने आत्महत्या के दुष्प्रेरण के मामले में आरोपी पति को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है।

आरोपी पर मृतिका को लंबे समय से शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताडि़त करने तथा आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप है।

पुलिस के अनुसार, मृतिका बसंती सिंह करीब तीन वर्ष से अपनी मर्जी से रामदयाल दास के साथ पति-पत्नी के रूप में रह रही थी। दोनों के बीच पारिवारिक विवाद के चलते अक्सर झगड़े होते थे और पति द्वारा मारपीट की जाती थी। इसी दौरान रामदयाल दास मृतिका को बार-बार आत्महत्या के लिए उकसाता था।

घटना 14 जुलाई 2025 की दोपहर की है, जब आरोपी ने फिर से बसंती सिंह के साथ मारपीट की। इससे आहत होकर और मानसिक प्रताडऩा से टूटकर बसंती ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मर्ग जांच के बाद थाना धौरपुर में मामला दर्ज किया गया।

जांच के दौरान पुलिस ने आरोपी को सखौली से गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी ने अपराध स्वीकार किया। उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया।

 

 

 

 


अन्य पोस्ट