सरगुजा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
लखनपुर, 12 अगस्त। नाबालिग बालिका को बहला-फुसलाकर व शादी का झांसा देकर बलात्कार के मामले में लखनपुर पुलिस टीम ने आरोपी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार प्रार्थी ने11 अगस्त को थाना लखनपुर आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि 7 अगस्त को वह अपने काम से बाहर गया था, शाम को वापस आकर देखा तो प्रार्थी की नाबालिग लडक़ी घर में नहीं थी। आस पड़ोस रिश्तेदार में पता तलाश करने पर भी नहीं मिल रही है।
प्रार्थी ने शंका व्यक्त की कि इसकी नाबालिग लडक़ी को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला-फुसलाकर भगा कर ले गया है। मामले में प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना लखनपुर में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
पुलिस टीम द्वारा अपहृत बालिका एवं मामले के आरोपी का पता तलाश किया जा रहा था। पुलिस टीम के सतत प्रयास से पीडि़ता को आरोपी रितेश सारथी अंधला थाना लखनपुर के कब्जे से बरामद किया गया है।
महिला पुलिस अधिकारी को पीडि़ता ने बताया कि आरोपी रितेश सारथी पीडि़ता को शादी करने का झांसा देकर बहला फुसला कर भगा ले जाकर जबरन रेप किया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया है।


