सरगुजा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 12 अगस्त। बतौली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में हाल ही में हुए घटनाक्रम को लेकर स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं भाजपा नेताओं में गहरा आक्रोश व्याप्त है। भाजपा नेता अमित गुप्ता ने मामले का संज्ञान लेते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं के प्रति किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
मामला उस समय गरमा गया, जब एक गंभीर मरीज को एंबुलेंस उपलब्ध न होने के कारण टाटा मैजिक वाहन से अंबिकापुर रेफर किया गया। सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद क्षेत्र में नाराजगी और बढ़ गई। बताया गया कि एंबुलेंस का चालक ड्यूटी से अनुपस्थित था और घर पर होने के बावजूद समय पर नहीं पहुंचा। इस पर सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो ने कड़े तेवर अपनाते हुए ड्राइवर और बीएमओ डॉ. संतोष सिंह पर कार्रवाई की अनुशंसा की।
भाजपा नेता अमित गुप्ता ने कहा, विधायक राम कुमार टोप्पो पर निराधार आरोप लगाकर कोई नहीं बच सकता। यदि दोषी है तो कठोर कार्रवाई की जाएगी। जब सीतापुर से विधायक रामकुमार टोप्पो मात्र एक घंटे में बतौली पहुंच सकते हैं, तो अस्पताल का ड्राइवर क्यों नहीं? यह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण और घोर लापरवाही है, जिसकी मैं कड़े शब्दों में निंदा करता हूं। यदि भविष्य में ऐसी लापरवाही दोहराई गई तो बड़े स्तर पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
इस घटना के 24 घंटे बाद बीएमओ डॉ. संतोष सिंह का बयान सामने आया, जिसमें उन्होंने विधायक की लोकप्रियता पर टिप्पणी करते हुए मामले को राजनीतिक रंग देने का प्रयास किया गया एवं बीएमओ संतोष सिंह के द्वारा एक वीडियो जारी करके कहा गया है कि यदि मेरा निलंबन होता है तो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ओपीडी बंद कर दिया जाएगा, जिसका अमित गुप्ता ने कड़े शब्दों में विरोध किया है।
भाजपा नेताओं का कहना है कि यह वक्तव्य विधायक की छवि धूमिल करने की सोची-समझी साजिश प्रतीत होती है।
विधायक रामकुमार टोप्पो निरंतर सीतापुर क्षेत्र में शिक्षा, सडक़, पुलिया, आधारभूत सुविधाओं और विकास कार्यों को गति देने में सक्रिय हैं, जिसकी लोकप्रियता से कोई इंकार नहीं कर सकता। भाजपा नेताओं ने प्रशासन से अपील की है कि मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर तत्काल सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि क्षेत्र की स्वास्थ्य सेवाओं में विश्वास बहाल हो सके।


