सरगुजा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
उदयपुर,12 अगस्त। थाना उदयपुर पुलिस टीम ने चोरी में शामिल 2 फरार आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से चोरी में प्रयुक्त सब्बल बरामद किया गया है। पूर्व में पुलिस टीम द्वारा एक आरोपी को गिरफ्तार कर, नगद 20 हजार रुपये जब्त कर जेल भेजा गया था।
पुलिस के अनुसार क्रान्ति कुमार रावत निवासी उदयपुर द्वारा 7 अप्रैल को थाना उदयपुर आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि प्रार्थी का मेन रोड उदयपुर स्टेट बैंक के सामने साईं ऑफसेट एवं स्टेशनरी की दुकान है, 4 अप्रैल को प्रतिदिन की तरह दुकान बंद कर घर चले गए थे। अगले दिन सुबह दुकान आकर देखा तो पता चला कि काउंटर में रखा नगद रकम एक लाख रुपये किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर लिया गया है। प्रार्थी ने शंका जताई थी कि पूर्व में दुकान में काम करने वाला खोडरी निवासी दबेल दास ही चोरी किया होगा। दबेल दास पूर्व में भी प्रार्थी के दुकान से शादी कार्ड की चोरी किया था, जिसे प्रार्थी समझाइश देकर छोड़ा था।
पूर्व में पुलिस टीम द्वारा आरोपी दबेल दास को पकडक़र नगद रकम 20000/- रुपये बरामद कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया था, एवं मामले में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही थी।
अन्य फरार आरोपियों को पकडक़र पूछताछ करने पर आरोपियों द्वारा अपना नाम मान साय उफऱ् मोटू केशगवा थाना उदयपुर, राजू मरावी कोरबा का होना बताये।
आरोपियों ने चोरी करना स्वीकार किया।
आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त सब्बल जब्त किया गया है। आरोपियों के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से प्रकरण में आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया जाता है।


