सरगुजा

कार की ठोकर, मां-बेटी की मौत, पति गंभीर, आरोपी कार चालक गिरफ्तार
11-Aug-2025 10:08 PM
कार की ठोकर, मां-बेटी की मौत, पति गंभीर, आरोपी कार चालक गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर/बतौली, 11 अगस्त। सरगुजा जिला के बतौली में रविवार की शाम तेज रफ्तार कार की ठोकर से मां-बेटी की मौत हो गई, वहीं पति गंभीर रूप से घायल हो गया। इस हादसे में एक अन्य युवक भी घायल हो गया। घायलों को एम्बुलेंस नहीं मिल सका। सूचना पर सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो अस्पताल पहुंचे और लापरवाही पर नाराजगी जताते हुए बीएमओ से कहा मैं तुम्हें और एंबुलेंस चालक को सस्पेंड करने की अनुशंसा करता हूं।

यह हादसा अंबिकापुर-रायगढ़ मुख्य मार्ग नेशनल हाईवे-43 पर रविवार देर शाम हुआ। तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार दंपति को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक कार के नीचे फंसकर करीब 25 मीटर तक घिसटती चली गई। इस हादसे में महिला और उसकी मासूम बच्ची की मौत हो गई।

हादसे के बाद कार चालक मौके से भाग निकला, लेकिन भागते समय उसने एक और बाइक सवार को टक्कर मार दी, जिससे वह युवक घायल हो गया। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कार सवार युवकों को सीतापुर में पकड़ लिया। जांच में पता चला कि वे नशे में धुत थे।

पुलिस और परिजनों के मुताबिक सीतापुर आदर्शनगर निवासी विक्की तुरिया अपनी पत्नी लक्ष्मी तुरिया और दो वर्षीय बेटी बेबी के साथ बाइक से ससुराल अंबिकापुर, लुचकी रक्षाबंधन मनाने गया था। त्योहार मनाने के बाद परिवार बाइक से वापस सीतापुर लौट रहा था। तभी नेशनल हाईवे-43 पर माझापारा पुलिया के पास तेज रफ्तार कार ने जोरदार टक्कर मार दी।

 कार चालक ने बाइक को टक्कर मारने के बाद गाड़ी नहीं रोकी। बाइक कार के साथ घसीटती चली गई और करीब 20 मीटर तक घिसटती रही। हादसे में घायल तीनों को गंभीर अवस्था में बतौली सीएचसी लाया गया। घायलों में महिला लक्ष्मी तुरिया व उसकी दो वर्षीय बच्ची की मौत हो गई, जबकि पति विक्की तुरिया गंभीर रूप से घायल हो गया।  घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। हादसे के बाद कार सवार मौके से फरार हो गए, जिन्हें सीतापुर में गिरफ्तार कर लिया गया है।

हादसे में मां-बेटी की मौत से परिवारजनों में मातम पसर गया है।


अन्य पोस्ट