सरगुजा

पीजी कॉलेज में एलएलबी फस्र्ट सेमेस्टर एडमिशन के लास्ट डेट पर कार्यालय में ताला
11-Aug-2025 10:07 PM
पीजी कॉलेज में एलएलबी फस्र्ट सेमेस्टर एडमिशन के लास्ट डेट पर कार्यालय में ताला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर,11 अगस्त। सरगुजा संभाग के सबसे बड़े महाविद्यालय राजीव गांधी पीजी कॉलेज में आय दिन अनियमितता सामने आती है,ऐसे में एक बार फिर सरगुजा संभाग के सबसे बड़े कॉलेज राजीव गांधी पीजी कॉलेज में एल एल बी फस्र्ट सेमेस्टर का मेरिट लिस्ट 5 तारीख को जारी किया गया था जिसमें विद्यार्थियों को 6 तारीख से 11 तारीख तक एडमिशन का डेट रखा गया था। जिस बीच 2 दिन छुट्टी भी थी। सोमवार 11 तारीख को लास्ट डेट पर कई विद्यार्थी कॉलेज में एडमिशन करने पहुंचे। सुबह 10 से 2.30 तक एडमिशन की प्रक्रिया होनी थी, लेकिन सुबह से कॉलेज में एडमिशन की प्रक्रिया ठप नजर आई।

कई विद्यार्थी दूर-दूर से इस कॉलेज में एडमिशन के लिए पहुंचते हैं, बावजूद इसके विद्यार्थियों के साथ इस तरह का व्यवहार कॉलेज द्वारा किया जाता है।

आजाद सेवा संघ प्रदेश सचिव रचित मिश्रा ने इसके खिलाफ आवाज उठाई और सभी विद्यार्थियों को साथ में लेकर प्राचार्य के कार्यालय में पहुंच गए। इसके बाद उन्हें आश्वासन दिया गया जल्द एडमिशन प्रक्रिया शुरू होगी। इस दौरान छात्र मोर्चा जिला अध्यक्ष प्रतीक गुप्ता नीतीश भाई पटेल विकास,अली,अनुराग जायसवाल आंचल मिश्रा तूलिका एवं बड़ी संख्या में प्रवेश लेने वाले छात्र उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट