सरगुजा
पार्षद आलोक दुबे ने गृह मंत्री विजय शर्मा को सौंपा ज्ञापन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर,11 अगस्त। सरगुजा प्रवास पर पहुंचे छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री व गृह मंत्री विजय शर्मा को पार्षद आलोक दुबे ने खैरबार में नई पुलिस चौकी,अंबिकापुर यातायात में उप पुलिस अधीक्षक की पदस्थापना सहित सरगुजा पुलिस में 9 निरीक्षकों का पद भरने की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन के माध्यम से बताया गया कि वर्तमान में अंबिकापुर में यातायात का दबाव अत्यधिक बढ़ गया है, यहां एक उप पुलिस अधीक्षक की स्थापना करने की जरूरत जनहित में महसूस हो रही है। श्री दुबे ने बताया कि सरगुजा पुलिस जिले में लंबे समय से पुलिस निरीक्षक के 16 पद स्वीकृत है, उसके विपरीत यहां पर 7 निरीक्षकों की पदस्थापना की गई है,शेष 9 पद रिक्त हैं। संभाग मुख्यालय होने के कारण यहां आए दिन वीआईपी लोगों का आना-जाना रहता है,पर्याप्त निरीक्षक नहीं होने के कारण ड्यूटी प्रभावित होती है। उन्होंने गृह मंत्री से रिक्त 9 पदों को भरने अनुशंसा करने की मांग की है।
इसके अलावा श्री दुबे ने अंबिकापुर नगर निगम क्षेत्र के अति संवेदनशील वार्ड क्रमांक 8-9 जिसे घनी बसाहट बताते हुए कहा कि यह क्षेत्र महामाया मंदिर के पास
खैरबार क्षेत्र में से लगा है,यहां पास एक वर्ग विशेष के लोगों की घनी बसाहट है,यहां पर अवैध रूप से झारखंड,बिहार एवं बंगाल से संदिग्ध लोग आकर राजनीतिक पहुंच पर तत्काल फर्जी रूप से भू स्वामी का पट्टा हासिल कर लेते हैं और राशन कार्ड,आधार कार्ड बनवा लेते हैं।यहां के भोले भाले आदिवासियों से आए दिन तनाव की स्थिति निर्मित होती है। मामले की गंभीरता को देखते हुए खैरबार क्षेत्र में नई पुलिस चौकी खोलना अत्यंत आवश्यक है। श्री शर्मा ने दुबे की मांग पर तत्काल पहल करने का आश्वासन दिया है।


