सरगुजा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
उदयपुर, 11 अगस्त। ग्राम साल्ही में विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर कोल प्रभावित क्षेत्र के ग्रामीणों ने अपनी समस्याओं और मांगों को लेकर राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा। यह ज्ञापन कार्यक्रम स्थल पर मौजूद उदयपुर नायब तहसीलदार आकाश गौतम को सौंपा गया है।
ग्रामीणों ने बताया कि कोल प्रभावित क्षेत्र के आदिवासी परिवार अपनी पारंपरिक पहचान, सांस्कृतिक विरासत, जल-जंगल-ज़मीन और मूल निवासियों के आजीविका साधनों की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं। उन्होंने भारतीय संविधान के अनुच्छेद 13(3) के तहत पारंपरिक अधिकारों की रक्षा और पेसा कानून 1996 के प्रावधानों का पालन सुनिश्चित करने की मांग की।
ज्ञापन में कहा गया कि कोल परियोजना क्षेत्र के लोगों के जीवन, पर्यावरण और आजीविका के स्थायी संरक्षण के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएं, ताकि उनकी स्वतंत्रता और गरिमा बनी रहे। ग्रामीणों ने राज्यपाल से अनुरोध किया कि कोल प्रभावित क्षेत्र के संपूर्ण आजीविका साधनों के संरक्षण हेतु उचित कार्यवाही की जाए।
यह ज्ञापन अमरेश प्रसाद मरकाम और बाल साय कोर्राम के नेतृत्व में कोल प्रभावित ग्रामीण परिवारों द्वारा नायब तहसीलदार आकाश गौतम को सौंपा गया है । ज्ञापन सौंपने के कार्यक्रम के दौरान देव सिंह, रामप्रसाद, सुरेश कुमार, राम सिंह, प्रधान सिंह, बुद्धिमान, चेतु राम, धनीराम, नोहर साय, मंगल साय सहित सैकड़ों की संख्या में कोल प्रभावित ग्राम घाटबर्रा, सैयदु, सुसकम, परोगिया, साल्ही, हरिहरपुर, फतेपुर, बासेन, परसा सहित अन्य ग्राम के लोग मौजूद रहे।


