सरगुजा

घर से निकला नाबालिग जीपीएस की मदद से गतौरी में पकड़ाया
11-Aug-2025 7:18 PM
घर से  निकला नाबालिग जीपीएस की मदद से गतौरी में पकड़ाया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 11 अगस्त। बिना बताए घर से बिलासपुर की ओर निकले नाबालिग को दो जिलों की पुलिस ने जीपीएस की मदद से बरामद कर परिजनों को सौंप दिया। यह पूरी कार्रवाई बीती रात की गई। खेमचंद जैन निवासी ग्राम सांकरा ओ.पी. सिलतरा थाना धरसीवा का 15 वर्षीय नाबालिग लडक़ा कल रविवार की  रात लगभग 08.30 बजे ईलेक्ट्रानिक एक्टीवा  सीजी/04/पी के /2346 लेकर बिना बताये घर से कही चले गया है। जिसके पश्चात् टीम के सदस्यों द्वारा गुमशुदा बालक का परिजनो से विस्तृत पूछताछ की गई जिसमें ज्ञात हुआ कि उक्त ईलेक्ट्रीक वाहन एक्टीवा जिसमें बालक गया था उसमें जी.पी.एस. सिस्टम लगा हैं किन्तु एक्टिवेट नहीं है । इस बाइक को लोधी पारा के होण्डा शो रूम से क्रय करना बताया।  पुलिस ने लोधी पारा होण्डा के शोरूम से तत्काल संपर्क कर हालात को बताकर पेट्रोलिंग स्टाफ को परिजनो के साथ लोधी पारा रवाना कर क्रेता के रजिस्टर्ड मोबाईल नम्बर में जी पी एस को चालू कराया गया। इसका जी पी एस ट्रेस करने पर प्रथम लोकेशन कोनी रोड़ बिलासपुर में मिला। इस  संबंध में तत्काल जिला बिलासपुर क्राईम ब्रांच  से संपर्क कर लोकेशन में पहुंच कर बालक को  पकडऩे कहा । लेकिन वह  नही मिला। दुसरा लोकेशन  आर बी पेट्रोल पंप गतौरी  बिलासपुर में मिला । वहां  पहुंचने पर  बालक  पेट्रोल पंप में ईलेक्ट्रीक वाहन को चार्जिंग करते मिला जिसे पकड़ कर परिजनों को सुपुर्द किया गया। पुलिस का दावा है कि  दो घण्टे के अंदर अंर्तजिला समन्वय से बालक को पकड़ लिया गया।


अन्य पोस्ट