सरगुजा
19 अगस्त को होगा मतदान
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 9 अगस्त। सरगुजा जिला अधिवक्ता संघ अम्बिकापुर निर्वाचन वर्ष 2025 में पूर्व निर्धारित एंव घोषित निर्वाचन कार्यक्रम अनुसार 8 अगस्त को नामांकन दाखिल करने का अंतिम दिन था, जिस कारण सुबह से ही न्यायालय परिसर में अधिवक्ताओं के बीच चहल-पहल एवं उत्सुक्ता बनी रही। विभिन्न पदों पर निर्वाचन हेतु बहुत से अधिवक्ता प्रत्याशियों ने नामांकन का अंतिम दिन होन के कारण नामांकन फार्म क्रय किया तथा आज ही अपना नामांकन भी दाखिल किया।
अध्यक्ष पद हेतु आज नामंकन के अंतिम दिन अनिल कुमार सोनी,जन्मेजय पाण्डेय,विजय तिवारी, रामनरायण प्रसाद, एंव श्यामा चरण गुप्ता ने नामांकन दाखिल किया ।इसी प्रकार उपध्यक्ष पद हेतु गिरिजा नंद सिंह,संदीप तिवारी,प्रविण पाण्डेय एव मितेचंद शुक्ला जाबकि सचिव पद हेतु अशोक ठाकुर,अलंकार शर्मा, सम्पुर्णाक गुप्ता एंव शिवशंकर सिंह,कोषाध्यक्ष हेतु आशा जायसवाल,दिवाकर गुप्ता एंव दिलिप कुमार गुप्ता जबकि सहसचिव हेतु धनंजय मिश्रा, एंव चंन्द्र प्रकाश श्रीवास्तव ने नामांकन दाखिल किया। कार्यकारणी सदस्य हेतु प्रमोद तिवरी,संजय अम्बस्ट, राजी कुमार सिन्हा,मिथिलेश पाण्डेय,नचीकेता जायसवाल एवं राजकुमार गुप्ता द्वारा नामांकन दाखिल किया गया। महितल उपाध्यक्ष हेतु आरक्षित पद पर एक मात्र प्रत्याशी सरिता पाण्डेय ग्रंथालय सचिव हेतु एकमात्र प्रत्याशी अनिल कुमार सिन्हा तथा संस्कृतिक एंव क्रीडा सचिव हेतु एक मात्र प्रत्याशी रोहित तिवारी तथा महिला कार्यकारिणी सदस्य हेतु आरक्षित एकमात्र पद पर रोमा विश्वास ने नामांकन दाखिल किया।
घोषित चूनावी कार्यक्रम अनुसार अब दिनांक 11 अगस्त 2025 को नामांकन पत्रों कि जांच समीक्षा के पश्चात 12 अगस्त को नामांकन वापसी के बाद उसी दिन अंतिम रूप से चुनाव लडऩे वाले प्रत्याशियों के नाम कि घोषणा की जाएगी, जबकि मतदान तथा मतगणना एवं परिणाम की घोषणा 19 अगस्त को की जाएगी।


