सरगुजा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 9 अगस्त। रक्षाबंधन के पावन अवसर पर सरगुजा के बास्केटबॉल खिलाडिय़ों ने बास्केटबॉल पोल पर राखी बांध कर और एकता का अद्भुत संदेश दिया। खिलाडिय़ों ने बास्केटबॉल के पोल को खेल के आस्था का प्रतीक मानकर उस पर राखी बांधी और खेल भावना के माध्यम से खेल के प्रति समर्पित भावना व आस्था प्रैम के रिश्तों की डोर को मजबूत करने का संकल्प लिया। साथ ही ग्राउंड के पास लगे पेड़ - पौधों को भी राखी बांधी, खेल के साथ प्राकृतिक के प्रेम का भावना प्रेरित करते हुए। पेड़ों का भी रक्षा करने का संकल्प लिया और प्रार्थना की कि आपसे हमें छाया और सुरक्षा मिलते रहे।
कार्यक्रम के दौरान खिलाडिय़ों ने कहा कि बास्केटबॉल केवल एक खेल नहीं, खेल एक भावना है, एक आस्था है बल्कि आपसी विश्वास और सहयोग का प्रतीक है। बास्केटबॉल पोल व ग्राउंड के पास लगे पेड़ - पौधों पर राखी बांधने का उद्देश्य यह संदेश देना था कि जैसे भाई-बहन का रिश्ता सुरक्षा और प्रेम से जुड़ा है, वैसे ही खिलाड़ी भी एक-दूसरे की रक्षा और सम्मान करते हुए खेल के प्रति लग्न, मेहनत से हमे खेल में तरक्की हो और हम सभी का नाम हो। इसके अलावा प्रकृति से भी रिश्ता मजबूत हो, पेड़ लगाने के साथ पेड़ों को बचाने से जीवन में लाभ मिलता रहे।
जिला बास्केटबॉल संघ के संचालक एवं राष्ट्रीय कोच राजेश प्रताप सिंह ने बताया कि इस अनूठी पहल का मकसद युवाओं को खेलों के साथ-साथ भारतीय परंपराओं से भी जोडऩा है। उन्होंने कहा कि खेल मैदान केवल प्रतियोगिता का स्थान नहीं, बल्कि भावनाओं, संस्कारों और एकता का भी केंद्र है और साथ ही पेड़ - पौधों से प्रेम आस्था भी बने रहे प्रकृति से आत्मीय लगाव प्रेरित करना।
कार्यक्रम में सभी खिलाडिय़ों जीवन में सदैव साथ देने का वचन लिया। इस अवसर प्रिया जायसवाल , खुशबू गुप्ता,स्नेहा जायसवाल,श्रेया उपाध्याय,माही,शबनम , विभा,इलिसिबा,अनामिका, सिमरन,सीमा,नैन्सी, रूद्राक्षी,अनन्या,अभिषेक,अखिल सिंह,अथर्व,शिखर, आयुश पर सरगुजा जिला बास्केटबॉल संघ परिवार व सरगुजा के बालिकाओं सहित कई स्थानीय खिलाड़ी एवं खेल प्रेमी उपस्थित रहे।


