सरगुजा

155 किलो नकली पनीर जब्त
08-Aug-2025 11:25 PM
155 किलो नकली पनीर जब्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर, 8 अगस्त। अंबिकापुर में खाद्य एवं औषधि विभाग और राजस्व विभाग की टीम ने एक ट्रेडिंग सेंटर में छापा मारकर 155 किलो नकली पनीर जब्त किया है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि यह पनीर मिलावटी है। यह पनीर अलग-अलग जगहों पर भेजने की तैयारी थी। अब टीम दूसरे स्थानों पर भी नकली पनीर की जांच कर रही है।पनीर का सैंपल जांच के लिए भेजा गया है।

जानकारी के अनुसार, रक्षाबंधन के त्योहार पर बेचने के लिए नकली पनीर की एक बड़ी खेप अंबिकापुर लाई गई थी। यह पनीर शुक्रवार सुबह रायपुर से आई बस से अंबिकापुर पहुंचा। बस से करीब 8 से 10 क्विंटल नकली पनीर उतारा गया, जिसमें से एक हिस्सा तुलसी चौक के राधेकृष्ण ट्रेडिंग सेंटर भेजा गया था। इसकी सूचना मिलने पर प्रशासन और खाद्य एवं औषधि विभाग की टीम ने वहां छापा मारा।

खाद्य एवं औषधि विभाग और राजस्व विभाग की टीम ने छापा मारकर राधेश्याम ट्रेडिंग सेंटर से 155 किलो पनीर जब्त किया है, जो आज सुबह दुर्ग से अंबिकापुर लाया गया था। खाद्य विभाग के जिला अधिकारी आरआर देवांगन ने बताया कि शुरुआती जांच में यह पनीर नकली है। इसे लोगों की सेहत को देखते हुए जब्त कर लिया गया है और सैंपल जांच के लिए भेजा जा रहा है।


अन्य पोस्ट