सरगुजा

सडक़ दुर्घटना घायलों की मरहम-पट्टी सफाईकर्मी कर रहा !
08-Aug-2025 11:22 PM
सडक़ दुर्घटना घायलों की मरहम-पट्टी सफाईकर्मी कर रहा !

लखनपुर, 8 अगस्त। कल लखनपुर थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग जगहों पर स्कूली बच्चों के साथ सडक़ दुर्घटनाएं हुई। घायल बच्चों को स्थानीय लोगों की मदद से लखनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, लेकिन वहां इलाज करने वाला कोई डॉक्टर या ड्रेसर मौजूद नहीं था। बताया जाता है कि मजबूरी में सफाई कर्मी भोलू ने बच्चों की मरहम-पट्टी कर प्राथमिक उपचार दिया। इनमें से एक बच्चे के सिर में गंभीर चोट थी।

घायल बच्चों के परिजनों ने आरोप लगाया कि अस्पताल में डॉक्टर और ड्रेसर की अनुपस्थिति के कारण उन्हें मजबूरी में निजी क्लीनिक का सहारा लेना पड़ा। स्थानीय लोगों का कहना है कि गंभीर मरीजों का इलाज सफाई कर्मियों, चपरासियों और नर्सों के भरोसे चल रहा है, जो मरीजों की जान के साथ खिलवाड़ है।

कई बार क्षेत्रवासियों और जनप्रतिनिधियों ने डॉक्टर और स्टाफ की कमी को लेकर प्रशासन को शिकायतें और आवेदन दिए हैं, लेकिन अब तक इस दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। स्वास्थ्य केंद्र की यह स्थिति गंभीर चिंता का विषय बनी हुई है।

इस संबंध में चर्चा करने पर लखनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के  बीएमओ ओ .पी .प्रसाद ने ‘छत्तीसगढ़’ को बताया कि डॉक्टर व स्टाफ की कमी कारण ऐसी स्थिति बनी हुई है। डॉक्टर स्टाफ के लिए जनप्रतिनिधि को अवगत कराया गया है। जल्द  ही डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मियों की कमी को दूर किया जाएगा ।


अन्य पोस्ट