सरगुजा
आरोपी के गिरफ्तारी के बाद कार्य किया गया प्रारम्भ
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 8 अगस्त। शंकरगढ़ शाखा प्रबंधक विजय यादव के साथ मारपीट एवं गाली गलौज के विरोध में जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित संघ के कर्मचारियों ने मोर्चा खोल दिया।
संघ ने आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी को लेकर शुक्रवार को संघ के देवेंद्र सिंह, संजय सोनी, अरुण सिंह,शिवा राम,श्री नामदेव, बिंदु रानी,चुनामणी, खुशी के नेतृत्व में सरगुजा कलेक्टर व प्राधिकृत अधिकारी को ज्ञापन सौंपा है। आरोपी पर तत्काल एफआईआर और गिरफ्तारी नहीं होने की सूरत में काम बंद कर हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी थी। मामले को गंभीरता से लेते हुए सरगुजा कलेक्टर ने सरगुजा आईजी से फोन पर बात कर आरोपी के विरुद्ध तत्काल कार्रवाई करने चर्चा किया।
ज्ञापन में बताया गया कि शाखा शंकरगढ़ में पदस्थ कर्मचारी विजय यादव को 7 अगस्त 2025 को समय लगभग 1.30 बजे कार्यालयीन समय पर कार्यालय में शाखा प्रबंधक के चेम्बर में घुसकर संतोष कुमार द्वारा बिना कारण के मारपीट की गई साथ ही गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी गई। इन परिस्थितियों में बैंक कर्मचारियों द्वारा जान जोखिम में डालकर एवं मान सम्मान को दांव में लगाकर कार्य किया जाना संभव नहीं बताया।
कर्मचारी संघ ने कहा कि बैंक कर्मचारी पूरी निष्ठा, लगन एवं ईमानदारी से शासन की समस्त योजनाओं का क्रियान्वयन करने में सहयोग करता है धान खरीदी एवं खाद, बीज वितरण जैसे कार्य को करने के लिये कार्यालयीन समय के अतिरिक्त भी रात तक बैठकर कार्य करता है ऐसे में असमाजिक तत्वों द्वारा कार्यालय में घुसकर मारपीट एवं गाली गलौज करना निदंनीय है।
विरोध स्वरूप शुक्रवार को सरगुजा के सभी पांचो जिला सहकारी बैंक के कर्मचारियों द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि यदि संबंधित आरोपी के विरूद्ध एफ. आई.आर. दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई की जाए।
बैंक कर्मचारी संघ शुक्रवार को सामूहिक रूप से जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित अम्बिकापुर के अन्तर्गत समस्त शाखाएँ एवं प्रधान कार्यालय को बंद रखने का निर्णय लिया।
संघ के निर्णय अनुसार जिला सहकारी बैंक के कर्मचारियों ने आज सुबह 10 से लेकर 1 बजे तक कार्य बंद रखा। सरगुजा रेंज आईजी ने मामले को तत्काल गंभीरता से लेते हुए संबंधित थाना के प्रभारी को आरोपी के गिरफ्तारी का निर्देश दिए।
इसके उपरांत आरोपी संतोष के विरुद्ध एफ. आई.आर. दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया। इसके पश्चात कर्मचारियों ने हड़ताल खत्म किया एवं अपना कार्य प्रारंभ किया।


