सरगुजा
अम्बिकापुर, 8 अगस्त। जिला कार्यालय सभाकक्ष में खनिज विभाग द्वारा खनिज ऑनलाइन 2.0 पोर्टल के संबंध में विस्तृत प्रशिक्षण आयोजित किया गया।
इस अवसर पर सरगुजा संभाग के सूरजपुर, कोरिया, मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर, बलरामपुर और जशपुर जिलों से आए खनि अधिकारी, खनि निरीक्षक, एफएमएस, खनि रियायतधारी एवं स्टॉकहोल्डर्स ने भाग लिया। प्रशिक्षण के दौरान पोर्टल के तकनीकी फीचर्स, उपयोग की प्रक्रिया, पारदर्शिता, इज़ ऑफ डूइंग बिजनेस और हितग्राहियों को होने वाले लाभों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।
प्रशिक्षण में खनिज ऑनलाइन 2.0 प्रोजेक्ट के प्रबंधक श्री रूपरंजन ने बताया कि यह पोर्टल विभागीय कार्यों में दक्षता और पारदर्शिता बढ़ाने के साथ-साथ प्रदेश में खान एवं खनिज संसाधनों के समग्र प्रबंधन को सशक्त बनाएगा। पोर्टल के माध्यम से प्रक्रियाओं को सरल और सुगम बनाया गया है, जिससे हितग्राही सीधे लाभान्वित होंगे। इस अवसर पर सरगुजा संभाग के विभिन्न जिलों से खनिज अधिकारी त्रिवेणी देवांगन, भूषण पटेल, दयानन्द तिग्गा,अजय रंजन दास, विवेक साहू, खनि निरीक्षक नेहा टंडन, आदित्य मानकर, गोपी किशन दिवान सहित बड़ी संख्या में प्रतिभागी उपस्थित रहे।


