सरगुजा

हाफ बिजली बिल योजना बंद करना लोगों पर जबरन बोझ डालने जैसा-पाठक
07-Aug-2025 10:06 PM
हाफ बिजली बिल योजना बंद करना लोगों पर जबरन बोझ डालने जैसा-पाठक

कांग्रेसियों ने सीएम का फूंका पुतला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर, 7 अगस्त। बिजली बिल हाफ योजना में कटौती के प्रदेश सरकार के निर्णय के विरुद्ध जिला कांग्रेस कमेटी सरगुजा ने आज घड़ी चौक पर विष्णुदेव सरकार का पुतला दहन किया।

कांग्रेस शासन काल में शुरू की गई हाफ बिजली बिल योजना को साय सरकार द्वारा बंद करने एवं बिजली बिल में बढ़ोतरी को लेकर सरगुजा जिला कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष बालकृष्ण पाठक ने गुरुवार को राजीव भवन में पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार द्वारा बिजली बिल हाफ योजना से बड़े पैमाने पर छत्तीसगढ़ के लोगों को लाभ मिल रहा था,अभी 100 यूनिट से ज्यादा अगर उपभोक्ता बिजली जलाते तो उन्हें बढ़े हुए बिजली दर के हिसाब से बिल का भुगतान करना होगा,यह लोगों के साथ अत्याचार है।श्री पाठक ने कहा कि छत्तीसगढ़ में कोयला,जंगल,श्रम हमारा है और यहां सर प्लस बिजली है तो सरकार जनता के ऊपर क्यों जबरन बोझ डाल रही है,सरकार के कुप्रबंधन के कारण जनता पर यह बोझ बढ़ा जा रहा है।

श्री पाठक ने आगे कहा कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय कहते हैं कि हम छत्तीसगढ़ के उपभोक्ताओं को फ्री में बिजली देने का कदम बढ़ा रहे हैं,पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना से जिसमें राज्य और केंद्र दोनों अनुदान देगी।श्री पाठक ने कहा कि मेरा प्रश्न है कि जब सूरज से छत्तीसगढ़ में फ्री बिजली तो हसदेव के जंगल को क्यों यह सरकार उजाड़ रही है,आपको कोयल की जरूरत ही नहीं है। करोड़ों रुपए से स्मार्ट मीटर की खरीदी हो रही है इसका फायदा किसको पहुंचने की योजना है,श्री पाठक ने कहा कि अदानी को लाभ पहुंचाने के लिए सरकार यह कदम उठा रही है।

प्रेस वार्ता को पूर्व जिलाध्यक्ष राकेश गुप्ता ने संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस शासन काल में शुरू की गई हाफ बिजली बिल योजना को साय सरकार ने बाय-बाय कर दिया। प्रदेश सरकार के द्वारा बिजली बिलों में लगातार वृद्धि के बाद बिजली बिल हाफ योजना को वापस ले लिया गया है। जिसे विद्युत उपभोक्ताओं को एक बार फिर से दिक्कतो का सामना करना पड़ रहा है।

श्री गुप्ता ने कहा आगे कहा कि उपभोक्ताओं को बरगलाने के लिए सोशल मीडिया पर सब्सिडी के आंकड़े जारी किए जा रहे हैं उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में एक भी उपभोक्ता को राज्य सरकार ने सब्सिडी नहीं दी है,केवल केंद्र सरकार का ही सब्सिडी उपभोक्ता को अब तक मिला है।हाफ बिजली बिल योजना के बंद होने से लोगों पर आर्थिक बोझ बढऩे वाला है,पूरे प्रदेश में बिजली का रेट बढ़ाया लेकिन अब तक एक भी इंफ्रास्ट्रक्चर काम प्रारम्भ नही हुआ है,पूर्व डिप्टी सीएम टी एस सिंहदेव ने कांग्रेस शासन काल में ऊर्जा मंत्री के साथ मिलकर जिन योजनाओं को शुरुआत की थी वह सब बंद कर दिया गया,बल्कि बिजली की दरों में वृद्धि कर दी गई। यदि सरकार इसे वापस नहीं लगी तो कांग्रेस इसका पुरजोर विरोध करेगी।

किसी को राहत नहीं दे रहे तो सत्ता में बैठने का हक नहीं- डॉ अजय तिर्की

प्रेस वार्ता के दौरान अंबिकापुर नगर निगम के पूर्व महापौर डॉक्टर अजय तिर्की ने कहा कि भाजपा सरकार ने जब बिजली बिल प्रति यूनिट बढ़ा ही दिया था तो फिर क्या कारण है बिजली बिल हाफ योजना को 100 यूनिट तक करने का।सरकार ना सडक़ ना शिक्षा ना किसानों को राहत दे रही है और अब बिजली उपभोक्ताओं पर अतिरिक्त बोझ डाल दिया है।श्री तिर्की ने कहा कि इन्हें सत्ता में बैठने का हक नहीं है अगर सरकार नहीं चला पा रहे हैं तो कुर्सी छोड़ देनी चाहिए।आम जनता को कैसे राहत पहुंचाएं इसका चिंतन सरकार को करना चाहिए। प्रेस वार्ता को वरिष्ठ कांग्रेसी नेता जेपी श्रीवास्तव एवं मदन जयसवाल ने भी संबोधित किया।

विष्णुदेव सरकार का पुतला दहन -

बिजली बिल हाफ योजना को वापस लेने के प्रदेश सरकार के निर्णय के विरुद्ध जिला कांग्रेस कमेटी सरगुजा ने आज घड़ी चौक पर विष्णुदेव सरकार का पुतला दहन किया। 3 अगस्त को सरकार ने एक आदेश जारी कर बिजली बिल हाफ योजना को वापस ले लिया। इस योजना को वापस लेने से पहले प्रदेश सरकार ने 4 बार मे कुल 80 पैसे प्रति यूनिट बिजली बिल में वृद्धि कर ही चुकी थी।  इसके कारण  बिजली उपभोक्ताओं पर प्रतिमाह 800 रुपए बिजली बिल बढ़ चुका है। बिजली बिल हाफ योजना से उपभोक्ताओं को करीब 1000 रुपए की बचत होती थी। इस योजना को वापस लेने से यह बचत भी समाप्त हो गई। गौरतलब है कि पूर्व उपमुख्यमंत्री टी एस सिंहदेव के द्वारा बनाये गए घोषणा पत्र के आधार पर कांग्रेस सरकार ने बिजली बिल हाफ योजना को लोक कल्याण के दृष्टिकोण से लागू किया था। इसके तहत 400 यूनिट तक कि बिजली खपत पर बिजली बिल हाफ योजना लागू थी। इस योजना को समाप्त करने के बाद प्रदेश की भाजपा यह अजीब तर्क दे रही है कि बिजली बिल में वृद्धि और बिजली बिल हाफ योजना को वापस लेना जनहित के कदम है।  लेकिन यथार्थ बात यह है कि ऐसा करके भाजपा सरकार बिना कोई रोड मैप बनाये लोगों को प्रधानमंत्री सौर घर योजना थोपने का प्रयास कर रही है। सरकार के इन्ही जनविरोधी नीतियों के विरुद्ध प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आवाहन पर आज विरोध प्रदर्शन और पुतला दहन किया गया। इस दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष श्री बालकृष्ण पाठक, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष हेमंत सिन्हा, सीमा सोनी, दुर्गेश गुप्ता,  संध्या रवानी, लोकेश कुमार, विकल झा, गुरुप्रीत सिद्धू,  आशीष जायसवाल, हिमांशु जायसवाल, प्रीति सिंह, शुभम जायसवाल, चंद्रप्रकाश सिंह, रजनीश सिंह, निकी खान, संजय सिंह, जीवन यादव, पप्पन सिन्हा,सतीश बारी, अविनाश कुमार, अंकित जायसवाल, जे कुजूर, नुजहत फातमा , संगीत मिंज, उर्मिला कुशवाहा, मोमिना खातून, रजनी महंत, अनिता सिन्हा, शकीला सिद्धकी,  अनुराधा दास, अनुराधा सिंह, आतिफ राजा, सुरेंद्र गुप्ता, संजर नवाज, बाबू सोनी, प्रिंस विश्वकर्मा, सतीश यादव, आकाश यादव, अभिनव काशी आदि उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट