सरगुजा

हाथी प्रभावित गांवों में पहुंचे विधायक प्रबोध मिंज ने लिया जायजा
07-Aug-2025 10:04 PM
हाथी प्रभावित गांवों में पहुंचे विधायक प्रबोध मिंज ने लिया जायजा

 लोगों को सतर्कता बरतने सहित वन अमला को किया अलर्ट

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

लुण्ड्रा, 7 अगस्त। लुण्ड्रा विधायक प्रबोध मिंज हाथी प्रभावित क्षेत्र असकला बीरा दोरना आदि क्षेत्रों में पहुंच हाथी द्वारा पहुंचाय गए जान माल की वस्तु स्थिति से अवगत हो ग्रामीणों से  मुलाकात की एवं उन्हें आश्वस्त किया कि शीघ्र अति शीघ्र हाथियों के दल को क्षेत्र से बाहर कर दिया जाएगा, साथ ही यह भी समझाइश दी कि हाथियों के साथ किसी प्रकार की कोई छेड़छाड़ न करें और पूरी सावधानी तथा सतर्कता बरतें तथा वन विभाग को भी हाथियों के आवागमन व उनके ठहराव वाले जगहों पर सतत निगरानी रखने आवश्यक दिशा निर्देश दिये ।

 विदित हो कि लुण्ड्रा विकासखंड में पिछले पखवाडे भर से अलग-अलग क्षेत्रों में हाथियों का उत्पात लगातार जारी है तीन लोगों को मौत के घाट उतार लाखों रुपए का नुकसान भी कर चुका है । ऐसे में क्षेत्रवासी हाथियों के आतंक को लेकर भयभीत एवं दहशत में हैं ।

वस्तुस्थिति की जायजा लेने पहुंचे विधायक प्रबोध मिंज के समक्ष लोगों नेअपनी भड़ास भी निकाली। विधायक ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि हाथियों को लेकर पूरी तरह से सतर्कता बरते दूरी बनाये रखें, किसी भी स्थिति में हाथियों से छेडछाड न करे उन्होंने आश्वस्त करते हुए कहा कि शीघ्र अति शीघ्र क्षेत्र से हाथियों के दल को बाहर खदेड़ा जाएगा।

मौके पर उपस्थित वन अमला को निर्देशित करते हुए कहा कि हाथी विचरण क्षेत्र तथा उनके आवागमन एवं ठहराव वाले स्थान पर सतत निगरानी रखें एवं जिसने जल्दी हो सके हाथियों को सुरक्षित स्थान की ओर भेजना सुनिश्चित करें इस दौरानमंडल अध्यक्ष सतीश जायसवाल जिला पंचायत उपाध्यक्ष देवनारायण यादव भी साथ उपस्थित थे ।

विधायक के दौरा कार्यक्रम के तहत ही आ धमका हाथी

ग्राम असकला में जब विधायक प्रबोध मींज ने हाथियों द्वारा तोडफ़ोड़ किए गए स्थान पर जाकर वस्तु स्थिति का जाएजा ले रहे थे तभी चंद फर्लांग  की दूरी पर दो हाथी अचानक से देखे गए जिससे घबराकर तत्काल सभी को वहां से हटाया गया ।

30 हाथियों का दल अलग-अलग स्थानों पर है डटा

लुण्ड्रा क्षेत्र में 30 हाथियों का दल वर्तमान में विचरण कर रहा है जिसमें से 27 हाथी रघुपुर धौरपुर वन परिक्षेत्र अंतर्गत बलरामपुर बॉर्डर आसपास हैं वहीं दो हाथी लमगांव व बटवाही ग्राम के गन्ना खेत में है एवं एक हाथी असकला दोरना के जंगलों में भ्रमण कर रहा हैवन विभाग लगातार हाथियों पर नजर बनाई हुई है एवं लोगों को उस और जाने से रोक रही है साथ ही मुनादी भी लगातार कर रही है।


अन्य पोस्ट