सरगुजा

एसपी ने ली समीक्षा बैठक
07-Aug-2025 10:01 PM
एसपी ने ली समीक्षा बैठक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर, 7 अगस्त। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सरगुजा राजेश कुमार अग्रवाल के दिशा निर्देशन में आजपुलिस अधीक्षक कार्यालय के सभाकक्ष मे राजपत्रित पुलिस अधिकारियों समेत समस्त थाना/चौकी प्रभारियों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।

 समीक्षा बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सरगुजा द्वारा थानावार लंबित अपराध, चालान, शिकायत, मर्ग की जानकारी थाना/चौकी प्रभारियों से प्राप्त कर समीक्षा की गई साथ ही म्यूल अकाउंट एवं पीओएस के लाम्बित मामलो की भी समीक्षा करते हुए अपराधों के त्वरित निराकरण करने के दिशा निर्देश दिए गए, विवेचको कों प्रकरण कों अनावश्यक लंबित ना रखने की सख्त समझाईस दी गई।

समीक्षा बैठक मे ड्राइविंग लाइसेंस निलंबन के सम्बन्ध मे की गई कार्यवाही की थानावार समीक्षा की गई, समस्त प्रभारियों को लापरवाह वाहन चालकों के विरुद्ध सख़्ती से कार्यवाही करते हुए ड्राइविंग लाइसेंस निलंबन की कार्यवाही सख़्ती से किये जाने के दिशा निर्देश दिए गए, बैठक के दौरान थाना/चपकि प्रभारियों कों ई समंस की तामिली अदम तामिली की जानकारी हर हाल में पोर्टल के माध्यम से समय पर भेजने हेतु निर्देशित किया गया, साथ ही कार्यशाला में उपस्थित कर्मचारियों को ई समंस ऐप्स को अपलोड करने निर्देशित किया गया, साथ ही ई-समंस की तामिली प्रकिया में आ रही समस्याओं से अवगत होकर समस्याओ के त्वरित निराकरण करने की हिदायद दी गई।

थाना/चौकी प्रभारियों कों नए निगरानी, गुंडा बदमाशों एवं जिला बदर खोलने योग्य प्रकरणों मे कार्यवाही कर नए निगरानी, गुंडा एवं जिला बदर की कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। समीक्षा बैठक के दौरान ‘अभियान मुस्कान’के तहत नाबालिग गुमशुदा बालक-बालिकाओं की दस्तयाबी करने मे अपनी सक्रिय भूमिका निभाने वाले 21 पुलिस अधिकारी कर्मचारी को प्रशस्ति पत्र देकर प्रोत्साहित किया गया, साथ ही भविष्य में भी इसी तरह बेहतर कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।


अन्य पोस्ट