सरगुजा

साक्षरता उल्लास शपथ
07-Aug-2025 10:00 PM
साक्षरता उल्लास शपथ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भैयाथान, 7 अगस्त। बुधवार को भैयाथान के स्थानीय जनपद सभा कक्ष में जिला पंचायत सदस्य अखिलेश प्रताप सिंह व जनपद अध्यक्ष सुलोचनी पैकरा,जनपद उपाध्यक्ष राजीव प्रताप सिंह की उपस्थिति में विकासखण्ड परियोजना अधिकारी साक्षरता दिनेश देवांगन ने जानकारी देते हुए बताया कि शिक्षक-पालक मेगा बैठक का उद्देश्य शिक्षक एवं पालकों के मध्य समन्वय, पालकों को उनके बच्चों के पढ़ाई में मदद हेतु समाधानात्मक कारक उपाय सुझाना तथा शासन द्वारा बच्चों को संचालित विभिन्न हितग्राही योजनाओं एवं शिक्षा गुणवत्ता उन्नयन हेतु संचालित विभिन्न कार्यक्रम से पालकों को अवगत करने के साथ संकुलों में आयोजित मेगा पीटीएम के दिन बैठक के संबंध में चर्चा करते हुए ब्लॉक के 38 संकुलों के 275 स्कूलों में पालक शिक्षक बैठक के संबंध में जनप्रतिनिधियों को अवगत कराया गया।

 साथ ही एबीईओ घनश्याम सिंह ने उल्लास शपथ दिलाई। इस दौरान अभय प्रताप सिंह,राजू गुप्ता सहित अन्य जनपद सदस्य व जनपद पंचायत सीईओ विनय गुप्ता, एसडीओ अमित तमकार,कार्यक्रम अधिकारी ओम तिवारी,आईएस अंसारी सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट