सरगुजा
सिंहदेव के कोठी घर निवास से हाथी की मूर्ति चोरी सीसीटीवी में आरोपी कैद
06-Aug-2025 8:28 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
अंबिकापुर, 6 अगस्त। पूर्व उपमुख्यमंत्री टीएस सिंह देव के कोठीघर में मुख्य द्वारा पर रखी हाथी की 2 मूर्तियों में से 1 मूर्ति 3- 4 अगस्त की दरम्यानी रात को चोरी हो गई। ये मूर्ति पीतल की थी। इसका वजन 15 किलो से अधिक था। इससे संबंधित सीसीटीवी फुटेज में चोर कोठीघर के पीछे से आता दिख रहा है।
कोठी घर के मैनेजर राज सोनी ने कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया है कि कोठीघर के बने पोर्च में कई तरह की धातु से बनी मूर्ति को रखा गया है, गत 3- 4 अगस्त की दरम्यानी रात को कोई अज्ञात चोर कोठी घर परिसर में घुसकर पोर्च में रखा पीतल से बनी एक हाथी की मूर्ति को चोरी कर ले गया है चोरी हुए पीतल की हाथी का वजन लगभग 15 किलो किमती 35,000 रूपये है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपित को पकडऩे पता तलाश में जुट गई है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


